भीषण मुठभेड़ में तीन घुसपैठिये ढेर
नियंत्रण रेखा से सटे कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में शुक्रवार को सेना ने भीषण मुठभेड़ में तीन घुसपैठियों को मार गिराया। इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने भी घुसपैठियों की मदद के लिए भारतीय जवानों और ठिकानों पर जमकर गोलाबारी की। फिलहाल, मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई ह
By Edited By: Updated: Sat, 09 Aug 2014 08:45 AM (IST)
श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। नियंत्रण रेखा से सटे कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में शुक्रवार को सेना ने भीषण मुठभेड़ में तीन घुसपैठियों को मार गिराया। इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने भी घुसपैठियों की मदद के लिए भारतीय जवानों और ठिकानों पर जमकर गोलाबारी की। फिलहाल, मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है और उनके जिंदा बचे साथियों को मार गिराने के लिए अभियान जारी है।
टंगडार और करनाह सेक्टर को आपस में जोड़ने वाली एक पहाड़ी की ढलान पर स्थित जंगल में मुठभेड़ चल रही है। आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई, लेकिन सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकी गत सप्ताह टंगडार सेक्टर के गगडोरी इलाके में घुसपैठ करने में कामयाब रहे आतंकी दल के ही सदस्य हैं। बुधवार को इन घुसपैठियों को जवानों ने घेर भी लिया था, लेकिन पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी के बीच यह घेराबंदी तोड़ने में कामयाब रहे थे। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद भी हो गया था। सेना के जवानों ने शुक्रवार सुबह करनाह सेक्टर के गगाडोरी जंगल में घुसपैठियों को घेर लिया। ये घुसपैठिये कथित तौर पर वापस गुलाम कश्मीर की तरफ भाग रहे थे। जवानों को देख घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। घुसपैठियों को फंसते देख पाकिस्तानी सैनिकों ने भी भारतीय जवानों व ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। सेना ने आतंकियों के साथ पाकिस्तानी गोलियों का करार जवाब देते हुए दोपहर तक तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के तीन से चार अन्य साथी अभी घेराबंदी में फंसे हुए हैं, जिन्हें भी मार गिराने के लिए सैन्य अभियान जारी है। पढ़ें: घुसपैठ का प्रयास, नायक शहीद, तीन जवान घायल