Move to Jagran APP

सारधा कांड में नए नामों का खुलासा

कोलकाता। करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले के मुख्य सरगना सुदीप्त सेन, देवयानी मुखर्जी व राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष से सीबीआइ ने कुछ राज उगलवाए हैं। इन लोगों ने सारधा घोटाले में तीन प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम बताए हैं जो परोक्ष रूप से मामले से जुड़े हैं। मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों की सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौ

By Edited By: Updated: Mon, 23 Jun 2014 07:55 PM (IST)

कोलकाता। करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले के मुख्य सरगना सुदीप्त सेन, देवयानी मुखर्जी व राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष से सीबीआइ ने कुछ राज उगलवाए हैं। इन लोगों ने सारधा घोटाले में तीन प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम बताए हैं जो परोक्ष रूप से मामले से जुड़े हैं। मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों की सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान सीबीआइ ने ये खुलासा किया। हालांकि उसने प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम नहीं बताए। सीबीआइ ने सुदीप्त, देवयानी व कुणाल को दुबारा हिरासत में लेने की अर्जी दी जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया है।

अदालत में देवयानी मुखर्जी, सोमनाथ दत्त, मनोज नागेल व अरविंद सिंह चौहान की ओर से जमानत अर्जी दी गई। अदालत ने देवयानी को छोड़ अन्य तीन को सात जुलाई तक जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। जबकि सुदीप्त, देवयानी व कुणाल को 26 जून तक सीबीआइ हिरासत में भेज दिया। सीबीआइ ने कोर्ट को बताया कि मामला अहम है इसीलिए तीन प्रमुख अभियुक्तों को सात दिनों की हिरासत दी जाए। जिसके बाद अदालत ने तीनों को 26 जून तक सीबीआइ रिमांड पर भेज दिया।

पढ़ें: सारधा चिटफंड घोटाले में हो सकती है मिथुन से पूछताछ