सीमा पर तीन पाक घुसपैठिये ढेर
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ की ओर से भारत के गणतंत्र दिवस पर खलल डालने के लिए भेजे गए तीन घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया। इन घुसपैठियों से 36 पैकेट हेरोइन, दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 17 कारतूस, एक पाकिस्तानी मोबाइल व 203 रुपये की पाकिस्तानी करंसी बरामद
By Edited By: Updated: Tue, 21 Jan 2014 08:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पुल मोरां । पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ की ओर से भारत के गणतंत्र दिवस पर खलल डालने के लिए भेजे गए तीन घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया। इन घुसपैठियों से 36 पैकेट हेरोइन, दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 17 कारतूस, एक पाकिस्तानी मोबाइल व 203 रुपये की पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई। घुसपैठियों को बचाने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी की।
मंगलवार सुबह पंजाब फ्रंटियर की तीन निगरानी चौकी क्षेत्रों में घुसपैठ व तस्करी की घटनाएं हुई। पुल मोरां में तीन घुसपैठिये मंगलवार सुबह मारे गए। तीनों पाकिस्तानियों की लाशें अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर लगी कंटीली तार के पास मिलीं। इस बीच, अमृतसर सेक्टर में स्थित भारतीय निगरानी चौकी नौशहरा ढाला क्षेत्र में कंटीले तार से दस मीटर दूर पाकिस्तानी तस्कर लगभग बीस फुट प्लास्टिक पाइप के साथ भीतर तक घुस आए थे। हलचल देख बीएसएफ जवानों ने ललकारा। पांच राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी, लेकिन धुंध का फायदा उठा तस्कर भाग गए। तलाशी में वहां से 20 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 12 कारतूस, एक मोबाइल फोन व एक पाक सिम कार्ड बरामद हुआ। फिरोजपुर सेक्टर में स्थित भारतीय चौकी कासोके में सीमा सुरक्षा बल व पाकिस्तान तस्करों के बीच सात राउंड गोलीबारी हुई। इस बीच, पाकिस्तानी भाग खड़े हुए। मौका-ए-वारदात से 16 किलो हेरोइन के पैकेट, एक पिस्तौल, एक मैगजीन व पांच कारतूस बरामद हुए।
पढ़ें: घुसपैठ के लिए पाक ने तीन पोस्टों पर की गोलीबारीमोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर