Move to Jagran APP

मेरठ कांड: तीन साल पहले लिखी गई थी पूरी स्क्रिप्ट

युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के प्रकरण में पुलिस ने पीड़िता को अदालत में पेश किया। एक घंटे में एक माह की आपबीती को बयां किया किया। पीड़िता की जुबानी, पूरी कहानी पीड़िता बोली, तीन साल पहले जब मैं इंटरमीडिएट में पढ़ रही थी।

By Edited By: Updated: Wed, 06 Aug 2014 09:36 PM (IST)
Hero Image

मेरठ (जागरण संवाददाता)। युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के प्रकरण में पुलिस ने पीड़िता को अदालत में पेश किया। एक घंटे में एक माह की आपबीती को बयां किया किया।

पीड़िता की जुबानी, पूरी कहानी

पीड़िता बोली, तीन साल पहले जब मैं इंटरमीडिएट में पढ़ रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले हसमत की बेटी निशात ने मुझसे दोस्ती की। निशात मेरे साथ बीए फाइनल तक साथ पढ़ी। उसने तभी से इस्लाम धर्म की अच्छाइयों को बताना शुरू कर दिया था, जब मैं नौकरी तलाश रही थी। तभी निशात ने मेरी मदद की और मदरसे में 1500 रुपये प्रति माह की नौकरी दिलाई। मदरसे में अंग्रेजी और हिंदी पढ़ाने लगी थी। इसी बीच 29 जून को गांव का सनाउल्ला अपनी बीवी समरजहां के साथ मिलकर ग्राम प्रधान नवाब की मदद से बुर्का पहना कर बाइक से उठा ले गए। पहले हापुड़ के मदरसे में रखा गया। इसके बाद गढ़ के दतोई स्थित मदरसे में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद मदरसे में रखकर बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करा दिया। बाकायदा जो शपथ पत्र तैयार किया, उस पर जन्नत बुशरा नाम से हस्ताक्षर भी उन्होंने खुद ही कर दिए। उसके बाद घर लौट गई। आठ जुलाई को हालत बिगड़ने पर सनाउल्ला को मामले की जानकारी दी गई।

सनाउल्ला 23 जुलाई को वहां से पहले मेरठ ले गया, जहां एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें गर्भाशय की फेलोपियन ट्यूब में गर्भधारण होने के कारण मुजफ्फरनगर ले गए। वहां ऑपरेशन कराने के बाद मुस्तफा कालोनी स्थित एक मदरसे में रखा गया। वहां से बाहर भेजने की तैयारी चल रही थी। पता चला की उससे पहले भी कुछ युवतियों को बाहर भेजा जा चुका है। इसी के डर से घबरा गई और वहां से भाग आई। बाहर आकर इमरान नामक युवक ने सहायता देकर बस स्टैंड तक पहुंचा दिया, जहां से बस में सवार होकर मेरठ के भैसाली बस स्टैंड पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी।

'आपकी अमानत आपकी सेवा में' पढ़ाई गई

पीड़िता ने बताया कि, मदरसे में धर्म परिवर्तन से पहले मौलाना सिद्दीकी की लिखी हुई आपकी अमानत आपकी सेवा में किताब को पढ़ाया गया, जिसमें लिखा था कि, इस्लाम धर्म में ही असली जन्नत है। बताया गया कि ईद के मौके पर धर्म कबूलना जन्नत में जाना होता है। कुछ देर तो मैं भी बहक गई थी। अपने धर्म से भटक कर इस्लाम में विश्वास होने लगा था। इस्लाम धर्म कबूल नहीं करने पर भाई की हत्या करने की धमकी भी दी गई थी।

पीड़िता की मां का कहना है कि हमारी बेटी को ताबीज देकर अपने बस में कर लिया था। नवाब प्रधान ने उसे पांच हजार रुपये की विक्की दिलवाने का झांसा दिया। उसके बाद उसे अगवा कर इस्लाम धर्म कबूल करवा दिया। चार लोगों ने बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर गर्भाशय से ट्यूब निकला दी। अब तो आरोपियों को फांसी और निकम्मे पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की जाए। मदरसे के हाफिज का कहना है कि युवती पिछले एक वर्ष से मदरसे में अंग्रेजी और हिंदी पढ़ाती थी। लेकिन ज्यादातर छुट्टी पर रहने के कारण पंद्रह मई को ही उसे मदरसे से निकाल दिया गया था। उसके बाद क्या हुआ है? इस पूरे प्रकरण से हम अनभिज्ञ हैं।

धर्मातरण के शपथ पत्र पर युवती के हस्ताक्षर नहीं :

लखनऊ। मेरठ के खरखौदा में युवती के धर्मातरण मामले में जांच-पड़ताल का सिलसिला जारी है। गृह सचिव कमल सक्सेना और आइजी कानून-व्यवस्था अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने बुधवार को साफ किया कि धर्म परिवर्तन के शपथ पत्र पर युवती का हस्ताक्षर नहीं है। इस मामले में बुधवार को गुल सनौवर और वकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति को और साफ करने के लिए एक एडवांस मेडिकल जांच होगी। मेडिकल कालेज मेरठ में उसका टीवीएस परीक्षण होगा। जो आरोपी गिरफ्तार नहीं किये जा सके उनका गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।

आज खरखौदा जायेगी महिला आयोग की टीम :

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की टीम मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन कराये जाने की जांच करेगी। आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी, सदस्य राजदेवी चौधरी एवं सदस्य सचिव अनीता वर्मा सिंह संबंधित गांव में जाकर मामले की जांच-पड़ताल करेंगी। अनीता ने बताया कि बुधवार को महिला उत्पीड़न के मामले की समीक्षा में आयोग के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

पढ़ें: धर्म परिवर्तन मामले में ठंडी नहीं आक्रोश की आग

पढ़ें: अगवा कर युवती के धर्म परिवर्तन पर बवाल