कान्हा टाइगर रिजर्व में मिला बाघिन का शव
कान्हा टाइगर रिजर्व में गुरुवार को एक बाघिन का शव मिला है। इसकी मौत आपसी लड़ाई में हुई है।
By anand rajEdited By: Updated: Fri, 17 Jun 2016 02:54 AM (IST)
नई दुनिया ब्यूरो, मंडला : मध्य प्रदेश स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व में गुरुवार को एक बाघिन का शव मिला है। इसकी मौत आपसी लड़ाई में हुई है। शव सूपखार परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 300 में घास के मैदान के पास मिला।
पार्क प्रबंधक जेएस चौहान ने बताया कि गुरुवार को सुबह आठ बजे के विशेष बारहासिंघा की गणना के दौरान सूपखार परिक्षेत्र बीट चकरवाह कक्ष क्रमांक 300 में घास के मैदान में एक मृत बाघिन देखा गया।ये भी पढ़ेंः VIRALVIDEO : चिड़ियाघर में शेर ने किया छोटे से बच्चे पर हमला इसकी जानकारी वनरक्षक ने परिक्षेत्र अधिकारी सूपखार को दी। वह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर इसकी सूचना सहायक संचालक फेन, उपसंचालक कोर, कान्हा टाइगर रिजर्व तथा क्षेत्र संचालक को दी।