रेल घूस कांड: कब, क्या और कैसे हुआ
नई दिल्ली। रिंश्वतखोरी मामले में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंघला की गिरफ्तारी से कई घोटालों का आरोप झेल रही कांग्रेस और सरकार को एक और बड़ी फजीहत झेलनी पड़ी। विपक्ष के दवाब के कारण 10 मई को आखिर पवन बंसल को इस्तीफा देना ही पड़ा। इस सनसनीखेज घूस कांड में 3 मई 2013 को सीबीआइ ने रेल मंत्री के
By Edited By: Updated: Fri, 10 May 2013 06:35 PM (IST)
नई दिल्ली। रिंश्वतखोरी मामले में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंघला की गिरफ्तारी से कई घोटालों का आरोप झेल रही कांग्रेस और सरकार को एक और बड़ी फजीहत झेलनी पड़ी। विपक्ष के दवाब के कारण 10 मई को आखिर पवन बंसल को इस्तीफा देना ही पड़ा।
इस सनसनीखेज घूस कांड में 3 मई 2013 को सीबीआइ ने रेल मंत्री के भांजे सिंगला को 90 लाख रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। उसी दिन जांच एजेंसी ने रेलवे के जीएम महेश कुमार को भी गिरफ्तार किया। महेश कुमार पर सिंगला को प्रमोशन के लिए घूस देने का आरोप है। पवन बंसल के भांजे वी सिंघला को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। सिंघला पर रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार से प्रमोशन के लिए घूस लेने का आरोप है। गौरतलब है कि महेश कुमार को तीन दिन पहले ही रेलवे बोर्ड का सदस्य बनाया गया था। आरोप है कि प्रमोशन के लिए 12 करोड़ की रकम तय की गई थी। महेश कुमार ने एडवांस के तौर पर सिंगला को 90 लाख रुपये एक कुरियर के माध्यम से भेजे। बताया गया है कि सीबीआइ को कुछ संदिग्ध टेलीफोन कॉल मिली थी। जिसके बाद महेश कुमार के यहां छापा मारा गया। इस छापेमारी के बाद घूसकांड के तार पवन बंसल के भांजे वी सिंघला तक पहुंचे। सीबीआइ ने रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक महेश ने अपने प्रमोशन के लिए 12 करोड़ रुपये देने का वादा किया था। जिसकी पहली किस्त 90 लाख रुपये तय हुई थी।
सूत्रों की मानें तो महेश कुमार के प्रमोशन में तीन लोगों का हाथ था, वी सिंघला, संदीप गोयल और एस एच मंजूनाथ, सिंगला, गोयल और मंजूनाथ के खिलाफ भी सीबीआई ने केस दर्ज किया है। धीरे धीरे इस मामले के तार खुलते गए। सीबीआई ने इस मामले में अबतक लगभग 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पवन बंसल और उनके परिवार के कई सदस्य भी इसमें फंसते नजर आ रहे हैं। कई सबूतों के मिलने के बाद सीबीआइ अब बंसल से कभी भी पूछताछ कर सकती है। अब तो बंसल के वित्त राज्यमंत्री रहते समय के घोटाले भी सामने आ रहे हैं। उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। बंसल पूरी तरह से विपक्ष के निशाने पर हैं। विपक्ष पहले दिन से ही बंसल के इस्तीफे की मांग कर रही है। अब जब सरकार ने भी बंसल को हटाने का मन बना लिया तो उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर