अंबेडकर के कारण बर्तन साफ करने वाली मां का बेटा पीएम बना
धानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर उनके जन्म स्थान महू पहुंचे। पीएम मोदी ने सबसे पहले बाबा साहेब की प्रतिमा को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित भी किया।
महू, [जेएनएन]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर उनके जन्म स्थान महू पहुंचे। पीएम मोदी ने सबसे पहले बाबा साहेब की प्रतिमा को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि बाबासाहेब एक व्यक्ति नहीं थे बल्कि वो एक संकल्प का नाम थे।
उन्होंने कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि उन्हें उस धरती को नमन करने का मौका मिला जहां बाबा साहेब ने जन्म लिया था। पीएम ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उनकी लड़ाई समानता और बराबरी के लिए थी।
पीएम ने ऐलान किया कि आज से 24 अप्रैल तक ग्राम उदय से भारत उदय आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव की नीव मजबूत करनी होगी तभी देश में विकास की इमारत खड़ी होगी। इस अभियान के तहत ग्रामीण भारत के लिए केंद्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी। 24 अप्रैल को मोदी जमशेदपुर से देश की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे।
18000 गांवों में बिजली नहीं
पीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों तक बिजली पहुंचाने की तेजी से कोशिश हो रही है और जिन गांव में अब बिजली पहुंची है वहां लोग खुशी से नाच गा रहे हैं। लेकिन बड़े दुख की बात है कि आजादी के इतने सालों बाद भी हमारे देश के 18000 गांवो तक बिजली नहीं पहुंची है।
शिवराज सिंह की तारीफ
मंच से मोदी ने राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। मोदी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को 2022 तक किसानों की आय दोगनी करने की विस्तृत योजना लाने के लिए बधाई देते हैं।
कांग्रेस पर निशाना
मोदी ने यहां विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा। मोदी ने कहा कि 6 दशकों से गरीबी-गरीबी करने वालों ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। आज हम कर रहे हैं तो आपको परेशानी हो रही है? पश्चाताप होना चाहिेए कि आपने क्यों नहीं किया।
पढ़ेंः मोदी आज महू में, अंबेडकर स्मारक जाने वाले पहले पीएम
पीएम ने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जिसकी मां बचपन में बर्तन साफ करती हो और उसका बेटा प्रधानमंत्री बन जाए तो उसका श्रेय बाबासाहेब को जाता है।