Move to Jagran APP

बादल की फिसली जुबान, बोले-मोदी हारे तो बल्ले-बल्ले

पंजाब के मुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल की जुबान शनिवार को कई बार फिसल गई। मुकेरियां के दशहरा ग्राउंड में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी विजय सांपला के पक्ष में जनसभा में बादल ने कहा, ''मोदी साहब हार जाएं तो बल्ले-बल्ले हो जाएगी।'' उनके इतना कहने की

By Edited By: Updated: Sun, 13 Apr 2014 07:21 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, होशियारपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल की जुबान शनिवार को कई बार फिसल गई। मुकेरियां के दशहरा ग्राउंड में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी विजय सांपला के पक्ष में जनसभा में बादल ने कहा, ''मोदी साहब हार जाएं तो बल्ले-बल्ले हो जाएगी।'' उनके इतना कहने की देर थी कि लोग हंसने लगे।

उनकी जुबान उस समय फिर फिसल गई, जब वह नरेंद्र मोदी को 'नरेश मोदी' और राज्यसभा सदस्य अविनाश राय खन्ना को 'अविनाश कुमार' व पूर्व मंत्री अरुणेश शाकर को अरुण शाकर कह कर संबोधित कर गए।

बादल की फिसलती जुबान पंडाल में चर्चा का विषय बनी रही। कोई चुटकी ले रहा था-बादल साहब बूढ़े हो गए हैं तो कोई कह रहा था-कार्यक्रम ज्यादा हैं और थकान के कारण ऐसा हो रहा है। वह भूलने लगे हैं कि क्या कहना है क्या नहीं।

पढ़ें: प्रियंका ने की वरुण को हराने की अपील