'गुजरात दंगों पर दर्द के इजहार में बहुत देर कर दी मोदी ने'
केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी पर रविवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक लेख में कहा कि मोदी के लिए यह कहने में अब बहुत देर हो चुकी है कि गुजरात दंगों ने उन्हें अंदर से झकझोर कर रख दिया था।
By Edited By: Updated: Mon, 30 Dec 2013 09:54 AM (IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी पर रविवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक लेख में कहा कि मोदी के लिए यह कहने में अब बहुत देर हो चुकी है कि गुजरात दंगों ने उन्हें अंदर से झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने ब्लॉग में व्यक्त की गई मोदी की टिप्पणी को लोकसभा चुनाव से पहले देर से व्यक्त की गई प्रतिक्रिया करार दिया है।
पढ़ें: सिर्फ आकाशवाणी करते हैं राहुल: नरेंद्र मोदी सिब्बल ने अपनी वेबसाइट पर लिखे एक लेख में कहा है कि मोदी दंगों के बोझ से बचे रहेंगे। उनके लिए यह इजहार करने में बहुत देर हो चुकी है कि वह अंदर से हिल गए थे। यदि ऐसा था तो उन्हें समय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए थी। ठीक लोकसभा चुनाव के पहले इतनी देर से प्रतिक्रिया नहीं आनी चाहिए थी। केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा है कि दर्द और व्यथा जो मोदी के ब्लॉग में है वह वैसे श्रोताओं के लिए है जिनकी सहानुभूति वर्ष 2014 के मई में होने वाले चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा है कि दर्द दिल को छू जाने वाला स्वाभाविक मनोभाव है जिसका इजहार बगैर गणना किए होता है। 11 साल के मौन के बाद देर से जताई गई प्रतिक्रिया दर्द नहीं हो सकता।
सिब्बल ने आगे लिखा है, 'मैं अपनी टिप्पणियों में मानवद्वेषी नहीं होना चाहता। मैं बेईमान भी नहीं बनना चाहता। उनकी [मोदी की] मुक्ति का यह कार्य हमें वास्तविक मोदी से नहीं जोड़ता है।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर