न्यूज बुलेटिनः दोपहर 12 बजे तक की पांच बड़ी खबरें
दोपहर12 बजे तक राष्ट्रीय स्तर की पांच बड़ी खबरें। विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
1.NTPC Explosion: रायबरेली जिला अस्पताल पहुंचे राहुल, घायलों से की मुलाकात
लखनऊ (जेएनएन)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी में बॉलयर फटने से 25 लोगों की मौत तथा 200 से अधिक के घायल होने की घटना से बेहद दुखी हैं। उनके अस्वस्थ होने के कारण आज कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा अमेठी के सांसद राहुल गांधी ऊंचाहार पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2.जिन्होंने हिमाचल को लूटा है, 9 तारीख को उनकी विदाई करने का अवसर हैः पीएम मोदी
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। भाजपा के स्टार प्रचारक व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांगड़ा जिले के रैहन में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के प्यारे भाइयों और बहनों आप 9 तारीख को अपनी पसंद की सरकार चुनने वाले हैं। जिन्होंने हिमाचल को लूटा है, 9 तारीख को उनकी विदाई करने का अवसर है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3.अमेरिका: अब थोर्नटन के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी, तीन की मौत; कई घायल
कोलोराडो (एजेंसी)। अमेरिका के कोलोराडो में थोर्नटन स्थित वॉलमार्ट स्टोर में गुरूवार सुबह गोलीबारी की एक घटना से सनसनी फैल गई। गोलीबारी में 3 लोगों के मारे जाने की खबर जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक घायलों की आधिकारिक संख्या पता नहीं चल सकी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4.हार्दिक की आरक्षण मांगों के विरोध में पाटीदार संस्थान, बताया- ‘गुमराह करने वाली मांग’
अहमदाबाद (एएनआई)। पाटीदार समुदाय के छ: सामाजिक संस्थानों ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के संयोजक हार्दिक पटेल की ओबीसी कैटेगरी के तहत पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग की निंदा की है।संस्थानों के प्रमुखों ने सामने आकर पाटीदार नेता की मांग का विरोध किया है जिसमें पाटीदार को ओबीसी में लाने और समुदाय को शिक्षा व नौकरी क्षेत्र में आरक्षण की मांग की गयी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. अनंतनाग में आतंकी हमला, पांच सीआरपीएफ जवान घायल; लश्कर ने ली जिम्मेदारी
श्रीनगर, (राज्य ब्यूरो) । दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में गुरुवार को सीआरपीएफ के पांच जवानों समेत पांच छह एक आतंकी हमले में घायल हो गए। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर, आतंकियों को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान छेड़ रखा है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा ने ली है।