तृप्ति देसाई को पुलिस ने नासिक के कपाालेश्वर मंदिर जाने के दौरान रोका
भूमाता ब्रिगेड की अध्यरक्ष तृप्ति देसाई अपने कार्यकताओं के साथ आज नासिक के कपालेश्वसर मंदिर में प्रवेश लिया।
नासिक, एएनआई। महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी के तट पर स्थित कपालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों के अलावा न तो पुरुष प्रवेश कर सकते हैं न महिलाएं। पर आज सारे प्रतिबंधों को तोड़ते हुए भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई व भूमाता ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने कपालेश्वर मंदिर में प्रवेश करना चाहती थी जिसे रोक दिया गया।
नासिक: मंदिर के मुख्य भाग में प्रवेश किये बिना वापस लौटी तृप्ति देसाईतृप्ति देसाई महाराष्ट्र के प्रमुख मंदिरों के मुख्य भाग में महिलाओं के प्रवेश के प्रतिबंध के खिलाफ काफी समय से आंदोलनरत है। उन्होंने शुक्रवार को कपालेश्वर मंदिर के कुछ ट्रस्टियों से भी मुलाकात की और मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया। लेकिन वहां एकत्रित भीड़ ने उनका काफी विरोध किया। कुछ लोगों ने तृप्ति के खिलाफ नारेबाजी भी की। मामला बढ़ता देख पुलिस ने तृप्ति से वहां से जाने के लिए कहा और उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई।