Move to Jagran APP

महिला टीटीई ने युवक को शताब्दी एक्सप्रेस से नीचे फेंका, मौत

रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात शताब्दी एक्सप्रेस से धक्का देकर गिराए गए युवक की देर रात मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। महिला टीटीई पर उसे धक्का देने का आरोप है। नई दिल्ली के तुगलकाबाद में बस स्टैंड के पास रहने वाले किशनकांत कंडर उर्फ कृष्णा (27) का बुधवार रात को शताब्दी एक्सप्रेस से दायां पैर कट गया था और बायें पैर की एड़ी कट गई थी।

By Edited By: Updated: Thu, 17 Jul 2014 08:54 PM (IST)

अलीगढ़। रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात शताब्दी एक्सप्रेस से धक्का देकर गिराए गए युवक की देर रात मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। महिला टीटीई पर उसे धक्का देने का आरोप है। नई दिल्ली के तुगलकाबाद में बस स्टैंड के पास रहने वाले किशनकांत कंडर उर्फ कृष्णा (27) का बुधवार रात को शताब्दी एक्सप्रेस से दायां पैर कट गया था और बायें पैर की एड़ी कट गई थी। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसने देर रात दम तोड़ दिया। किशनकांत मंगलवार को अकराबाद में बहन दुर्गेश के घर झगड़े का निपटारा करने आया था। बुधवार को दिल्ली लौट रहा था। रात करीब 8 बजकर 30 बजे लखनऊ से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस यहां प्लेटफार्म-3 पर रुकी। किशनकांत ट्रेन में चढ़ गया। आरोप है कि बिना आरक्षित टिकट के ट्रेन में चढऩे पर महिला टीटीई ने आपत्ति दर्ज की। इस पर विवाद हुआ और आरोप है कि टीटीई ने उसे उतारने के लिए धक्का दे दिया। इतने में ट्रेन चल दी। वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरकर पटरी तक पहुंच गया। ट्रेन के चक्कों से उसका एक पैर व एड़ी कट गई। किशनकांत मूलरूप से पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में नंदीग्राम थाने के गांव गंगड़ा का निवासी था। गांव में उसके माता-पिता व दो भाई हैं। उसकी ढाई साल की बेटी नंदनी है। खबर मिलने पर यहां पहुंची पत्‍‌नी वंदना पोस्टमार्टम के बाद किशनकांत के शव को गांव ले गई। वहीं अंतिम संस्कार होगा।

रेलवे अफसरों में हड़कंप

महिला टीटीई पर लगे धक्का देने के आरोप से रेलवे अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। उत्तर मध्य रेलवे मंडल तक इसकी रिपोर्ट तलब की गई है। स्टेशन के एक अधिकारी ने शताब्दी ट्रेन के टीटीई से बात की। टीटीई ने अधिकारी को बताया कि किशनकांत से उसकी मुलाकात ही नहीं हुई। वह सी-10 कोच में थी। किशनकांत जहां गिरा, वहां कोई दूसरा कोच आता है। रेल अधिकारी टीटीई के धक्का दिए जाने की बात को स्वीकारने को तैयार नहीं हैं।

लौटकर कराऊंगी जांच

किशनकांत की पत्‍‌नी वंदना का कहना है कि फिलहाल वह शव को अंतिम संस्कार के लिए ससुराल ले जा रही है। बाद में लौटकर वह कार्रवाई करेगी। उसका कहना है कि उसे बुधवार रात को ही फोन पर बताया गया था कि पति को महिला टीटीई ने धक्का दिया है।

पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से कटीं सिपाही की टांगें

पढ़ें: ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर मिलेगी यह सुविधा जो काउंटर पर नहीं मिलती!