Move to Jagran APP

दोबारा जांच में भी टीवी अभिनेत्री का दावा झूठा

अन्ना आंदोलन के दौरान 'न्यूड' होकर डांस करने का बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाली टीवी अभिनेत्री और मॉडल सलीना वली खां का झूठ फिर सामने आया है। तत्काल कोटे से पासपोर्ट हासिल करने के लिए हुए फर्जीवाड़े में उन्हें राहत नहीं मिली है। दोबारा जांच में भी सही सूचनाएं छिपाने की पुष्टि हुई है। पासपोर्ट काय

By Edited By: Updated: Wed, 13 Nov 2013 03:59 AM (IST)

बरेली, जागरण संवाददाता। अन्ना आंदोलन के दौरान 'न्यूड' होकर डांस करने का बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाली टीवी अभिनेत्री और मॉडल सलीना वली खां का झूठ फिर सामने आया है। तत्काल कोटे से पासपोर्ट हासिल करने के लिए हुए फर्जीवाड़े में उन्हें राहत नहीं मिली है। दोबारा जांच में भी सही सूचनाएं छिपाने की पुष्टि हुई है। पासपोर्ट कार्यालय ने पासपोर्ट जारी करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। साथ ही लिखित में स्पष्टीकरण भी मांगा है। सलीना पर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कराया जा सकता है।

पढ़ें: पासपोर्ट फर्जीवाड़े में फंसी टीवी अभिनेत्री सलीना

सलीना मूल रूप से रामपुर के मुहल्ला दरख्त कैथ चक्की वाली गली की रहने वाली हैं। कई वर्षो से दिल्ली और मुंबई में रह रही हैं। टीवी और मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़ी सलीना के पासपोर्ट हासिल करने संबंधी फर्जीवाड़े का खुलासा छह अक्टूबर को 'जागरण' ने किया था। रामपुर तहसीलदार ने जांच के लिए जो सत्यापन रिपोर्ट दी थी, उसमें उन्हें केवल साक्षर और रामपुर निवासी बताया था। जबकि पुलिस की जांच रिपोर्ट में अभिनेत्री को इंटर पास और अधिकतर रामपुर से बाहर रहने की बात सामने आई थी।

पुलिस की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग ने तत्काल अभिनेत्री के पासपोर्ट पर रोक लगा दी थी। मामला मीडिया में सुर्खियां बना तो सात अक्टूबर को सलीना सफाई देने पासपोर्ट दफ्तर पहुंच गई। सारे आरोप नकारे लेकिन उन्हें पासपोर्ट नहीं मिला। पासपोर्ट कार्यालय ने पुलिस की जांच को सटीक मानते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा। चूंकि, मामला हाई प्रोफाइल था। सलीना के समर्थन में तमाम नेताओं के फोन भी घनघनाए, लिहाजा नए सिरे से जांच का फैसला लिया गया। 11 नवंबर को पुलिस और एलआइयू की दोबारा जांच पूरी हुई तो उसमें भी टीवी अभिनेत्री दोषी पाई गई। फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई।

यह है रिपोर्ट

पुलिस और एलआइयू की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट है कि सलीना ने पढ़ाई और पता संबंधी जानकारी छिपाई है। वे इंटर पास हैं और लंबे समय से रामपुर में नहीं रहतीं। वे कभी कभार रामपुर आती हैं।

अभिनेत्री के तर्क

सात अक्टूबर को सफाई देने पहुंची सलीना ने कहा कि वे खालिस 'रामपुरी' हैं। उन्होंने कोई सूचनाएं नहीं छिपाई। वे शूटिंग के सिलसिले में बाहर रहती हैं। बाकी समय रामपुर में।

झूठ पकड़ा गया

दूसरी जांच रिपोर्ट में भी सलीना का झूठ पकड़ा गया है। मामला गंभीर है। सलीना से स्पष्टीकरण मांगा है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। -एनसी बिष्ट, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी पासपोर्ट सेवा केंद्र बरेली

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर