मेडिसन स्क्वायर में मोदी के भाषण पर राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेडिसन स्क्वायर में भाषण के बाद ट्विटर पर कई सारी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इनमें न सिर्फ आम आदमी शामिल है बल्कि कई राजनेता और बॉलीवुड से जुड़े लोग भी शामिल हैं। ज्यादा प्रतिक्रियाओं में लोगों ने मोदी के इस भाषण की जबरदस्त तारीफ की है। पेश है उनके भाषण पर मिली कुछ
By Edited By: Updated: Mon, 29 Sep 2014 09:55 AM (IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेडिसन स्क्वायर में भाषण के बाद ट्विटर पर कई सारी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इनमें न सिर्फ आम आदमी शामिल है बल्कि कई राजनेता और बॉलीवुड से जुड़े लोग भी शामिल हैं। ज्यादा प्रतिक्रियाओं में लोगों ने मोदी के इस भाषण की जबरदस्त तारीफ की है। पेश है उनके भाषण पर मिली कुछ खास प्रतिक्रियाएं:-
- कांग्रेस के नेता संजय निरूपम ने मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया स्वरूप ट्विटर पर लिखा है कि इसरो ने मंगलयान भेजने में सात रुपये प्रति किमी के हिसाब से खर्चा किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे पर करीब सात लाख यूएस डालर खर्च किए। उन्हें यह बात भी अपने फालोअर्स को बतानी चाहिए। - उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मोदी के भाषण पर कहा है कि दुनिया में किसी भी कोने में बसे भारतीय उन्हें एक सही दिशा दिखाने वाले के साथ हमेशा खड़े रहे हैं। - भाजपा नेता विजय गोयल का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा लोगों के सामने नई सोच लेकर आते हैं यही उनकी खासियत भी है। उनका कहना था कि मेडिसन स्क्वायर में भारत माता की जय की गूंज विदेशों में रहने वाले भारतीयों में देश भक्ति के जज्बे को दिखाने के लिए काफी है।
- बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी ने मोदी को सलाम करते हुए उनके इस भाषण की जबरदस्त तारीफ की है। उनका कहना था कि जब मोदी ने कहा कि भाई मैं तो यहां पर चाय बेचते बेचते पहुंचा हूं, दिल को छूने वाला था। - केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस भाषण को बेजोड़ बताया है।
- शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मेडिसन स्क्वायर में दिया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण काबिले तारीफ था। पीएम के भाषण के बाद यहां मौजूद हजारों की भीड़ को इस बात का अहसास भी हो गया कि उनके सपनों का भारत बनना अब संभव है। पढ़ें: स्क्वायर गार्डन में छाए मोदी, लगे भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे पढ़ें: मेडिसन स्क्वायर में मोदी के भाषण से जुड़े कुछ खास तथ्य