कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद
पांपोर के सांबूरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी व तलाशी अभियान गुरुवार शाम को चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
श्रीनगर, एजेंसी। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। पुलवामा के सांबूरा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया।
अधिकारियों के मुताबिक, पांपोर के सांबूरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी व तलाशी अभियान गुरुवार शाम को चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें दो जवान शहीद हो गए।
सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले में सात घायल
दक्षिण कश्मीर के ही अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें छह जवानों समेत सात लोग घायल हो गए। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सीआरपीएफ की 96वीं वाहिनी के जवान सुबह छह वाहनों में सवार होकर अनंतनाग से मट्टन की तरफ शिविर में जा रहे थे। अनंतनाग से करीब एक किलोमीटर दूर लाजीबल चौक पर भीड़ में छिपे आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया। आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंके और फिर स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर दी। हमले की चपेट में दो वाहन आए। दो जवान गोली लगने से और चार अन्य वाहन के शीशों से जख्मी हो गए। एक स्थानीय नागरिक भी घायल हो गया। जवानों ने जवाबी फायर किया, लेकिन भगदड़ में आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवानों ने संयम बरता। आतंकी इसका लाभ उठाकर भाग निकले।
आतंकियों ने की युवा भाजपा नेता की गला रेतकर हत्या
आतंकियों ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर में भाजपा की शोपियां जिला युवा इकाई के प्रधान गौहर अहमद बट की गला रेतकर हत्या कर दी। आतंकियों ने चाकू से गौहर के शरीर पर भी गहरे जख्म कर दिए। सुरक्षा बलों ने घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, किसी भी आतंकी संगठन ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। शोपियां के बोनगाम गांव में शाम करीब साढ़े पांच बजे तीन-चार आतंकी भाजपा नेता गौहर अहमद बट (30) के घर पहुंचे। उन्होंने गौहर के परिजनों को मौत के घाट उतारने की धमकी देते हुए उसे साथ चलने को कहा। आतंकी गौहर को साथ ले गए और करीब आधा घंटा बाद उसका शव घर से करीब दो किलोमीटर दूर किलौरा गांव के पास मिला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बट की हत्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। 18 सालों में कश्मीर में भाजपा के किसी प्रमुख स्थानीय नेता की हत्या की यह दूसरी वारदात है। इससे पूर्व 1999 के चुनाव के दौरान अनंतनाग संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी गुलाम हैदर नूरानी आतंकियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में अपने दो साथियों संग मारे गए थे।
कश्मीर में डीसी और एसएसपी कार्यालय से पास मिला ग्रेनेड
उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में गुरुवार को जिला उपायुक्त और जिला एसएसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर एक ग्रेनेड मिलने के बाद अलर्ट घोषित कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने ग्रेनेड को कब्जे में लेकर संदिग्ध तत्वों की तलाश भी की, लेकिन कुछ नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: कश्मीरी आतंकियों के पास पहुंची एम16 एआर515 कार्बाइन राइफल!