Move to Jagran APP

जुआ खेल रहे दो मुर्गे हवालात में!

महाराष्ट्र के विदर्भ से लगे बालाघाट जिले के मेहंदीवाड़ा गांव में वारासिवनी पुलिस ने रविवार देर रात दो लडाकू मुर्गे पकड़े हैं। पुलिस मंगलवार को इन्हें कोर्ट में पेश करेगी। वहां अगर किसी ने इन पर क्लेम नहीं किया तो कोर्ट इनकी नीलामी का आदेश दे सकती है। यह भी संभव है कि कोर्ट साक्ष्य के तौर पर इन्हें प

By Edited By: Updated: Tue, 14 Jan 2014 11:58 AM (IST)
Hero Image

आनंद वर्मा वारासिवनी (बालाघाट)। महाराष्ट्र के विदर्भ से लगे बालाघाट जिले के मेहंदीवाड़ा गांव में वारासिवनी पुलिस ने रविवार देर रात दो लडाकू मुर्गे पकड़े हैं। पुलिस मंगलवार को इन्हें कोर्ट में पेश करेगी। वहां अगर किसी ने इन पर क्लेम नहीं किया तो कोर्ट इनकी नीलामी का आदेश दे सकती है। यह भी संभव है कि कोर्ट साक्ष्य के तौर पर इन्हें पुलिस को रखने को कह दे। इस आदेश पर मुर्गो को थाना कैंपस में ही रखना होगा।

पुलिस ने मुर्गो की लड़ाई की सूचना पर कार्रवाई की थी। वहां मौजूद अन्य लोग तो भाग गए, लेकिन पुलिस ने मुर्गो को पकड़ लिया। पुलिस ने सात मुर्गेबाजों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया है। इनके नाम हैं: आरिफ सिंह (30), सेलाराम ढेकले (60), अनिल कुमार (38), गुलाब पातरे (50), मनोहर वासनिक (30), विरेन्द्र पराते (20), दिलीप तमन्ने (20)।

मुर्गी से इश्क लड़ाने पर मुर्गे को तीर मारा

महिला कांस्टेबल को बोला मुर्गी, इंस्पेक्टर हुआ निलंबित

वर्जन

मेहंदीवाड़ा में मुर्गो को लड़ाकर जुआ खेलने के मामले में दो मुर्गो को पकड़ा गया है। जबकि सात लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भूपेन्द्र गुलबाके, थाना प्रभारी, वारासिवनी

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर