दस्तावेज लीक मामले में चार आरोपियों को न्यायिक पुलिस हिरासत में भेजा
पेट्रोलियम मंत्रालय में जासूसी के आरोप में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने आज दो और लोगों की गिरफ्तारी की है। इस मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सभी को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने चार
नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्रालय में जासूसी के आरोप में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने आज दो और लोगों की गिरफ्तारी की है। इस मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सभी को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने चार आरोपियों को 23 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत और तीन को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दस्तावेज लीक मामले में आज गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपने को बेगुनाह बताया। उनका कहना था कि इस मामले में उनका कोई हाथ नहीं है। इस मामले की जांच कर रही एजेंसी कोर्ट में पेश करने से पहले दोनों को सबूत की तलाश में पेट्रोलियम मंत्रालय भी लेकर गई थी।
जानकारी के मुताबिक इनका नाम शांतनु सैकिया और प्रयास जैन है। शांतनु पर कारोबारी घराने को जानकारी देने और पेट्रोलियम मंत्रालय के दस्तावेज लीक करने का आरोप है। शांतनु एक वेब पोर्टल चलाते हैं जबकि प्रयास मेलबर्न की कंपनी में बतौर कंसलटेंट काम कर रहे थे । गुरुवार को इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।