अमरनाथ यात्रियों के वाहन में धमाका, तीन की मौत
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजबिहाड़ा में शनिवार को अमरनाथ यात्रियों के वाहन में हुए जोरदार धमाके में तीन महिलाओं की मौत हो गई और चालक समेत छह अन्य घायल हो गए। सभी यात्री महाराष्ट्र के हैं। पुलिस ने पहले दावा किया कि यह आतंकी हमला है, लेकिन बाद में कहा कि विस्फोट वाहन के अंदर रखे गैस सिलेंडर के फटने से हुआ है।
By Edited By: Updated: Sat, 28 Jul 2012 09:07 PM (IST)
श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजबिहाड़ा में शनिवार को अमरनाथ यात्रियों के वाहन में हुए जोरदार धमाके में तीन महिलाओं की मौत हो गई और चालक समेत छह अन्य घायल हो गए। सभी यात्री महाराष्ट्र के हैं। पुलिस ने पहले दावा किया कि यह आतंकी हमला है, लेकिन बाद में कहा कि विस्फोट वाहन के अंदर रखे गैस सिलेंडर के फटने से हुआ है।
अस्पताल में उपचाराधीन नीता के अनुसार, वाहन के अंदर कोई गैस सिलेंडर नहीं था। डॉक्टरों का कहना है कि सभी घायलों के शरीर पर छर्रो अथवा स्पलिंटर से घाव हुए हैं, जो विस्फोट की चपेट में आने वालों को होते हैं। फारेंसिक टीम ने जांच के कारण का पता लगाने के लिए वाहन के अंदर से कुछ नमूने लिए हैं। महाराष्ट्र से आया महिला श्रद्धालुओं का एक दल पहलगाम से टैंपो ट्रेवल पर श्रीनगर की तरफ आ रहा था। दोपहर करीब 1.50 बजे जब वाहन बिजबिहाड़ा के जुरीपोरा पहुंचा, उसमें जोरदार धमाका हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां एक और महिला ने दम तोड़ दिया। छह घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। धमाके के फौरन बाद पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने वाहन के अंदर ग्रेनेड फेंका है, लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने दावा किया कि धमाका वाहन के अंदर रखे गैस सिलेंडर में हुआ है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर