मुठभेड़ में दो और आतंकी ढेर
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर घुसपैठियों के खिलाफ अपने अभियान के तहत सेना ने बुधवार को भीषण मुठभेड़ में दो और आतंकियों को मार गिराया। इसके साथ ही बीते दो दिनों में कुपवाड़ा में एलओसी पर मारे गए आतंकियों की संख्या तीन हो गई है। सेना ने अभी केरन, टंगडार व करनाह
By Edited By: Updated: Wed, 20 Aug 2014 11:33 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर घुसपैठियों के खिलाफ अपने अभियान के तहत सेना ने बुधवार को भीषण मुठभेड़ में दो और आतंकियों को मार गिराया। इसके साथ ही बीते दो दिनों में कुपवाड़ा में एलओसी पर मारे गए आतंकियों की संख्या तीन हो गई है। सेना ने अभी केरन, टंगडार व करनाह सेक्टर में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
टंगडार सेक्टर में बुधवार की शाम करीब चार बजे जवानों ने रोहटू गली के जंगल में घुसपैठियों को फिर घेर लिया। जवानों द्वारा ललकारे जाने पर आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी फायर किया और उसके बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनके पास से दो एसाल्ट राइफलें, भारी मात्रा में कारतूस और हथगोलों के अलावा रेडियो सेट, जीपीएस व अन्य साजो-सामान भी मिला है। मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पूरे इलाके में सेना ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 200 आतंकी सक्रिय पढ़ें: घुसपैठ की कोशिश नाकाम