ललित मोदी मामले में नया मोड़, राजस्थान में पुर्तगाली अस्पताल पर सवाल
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद अब राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी ललित मोदी के लपेटे में आ गई हैं। इस बीच, एक खुलासा हुआ है कि पुतर्गाल में ललित मोदी की पत्नी मीनल का इलाज करने के बाद वहां के लिसबन हॉस्पिटल ने राजस्थान में भी अपने कैंसर
By vivek pandeyEdited By: Updated: Wed, 17 Jun 2015 10:20 AM (IST)
जयपुर। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद अब राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी ललित मोदी को लेकर चल रहे ताजा विवाद में शामिल हो गई हैं। इस बीच, एक खुलासा हुआ है कि पुतर्गाल में ललित मोदी की पत्नी मीनल का इलाज करने के बाद वहां के लिसबन हॉस्पिटल ने राजस्थान में भी अपने कैंसर इंस्टिट्यूट का काम शुरू कर दिया।
मीनल का कैंसर ऑपरेशन होने के महज दो माह बाद राजस्थान सरकार ने इस अस्पताल के साथ एमओयू साइन किया था। यह बात अक्टूबर 2014 की है।ललित मोदी का बड़ा खुलासा, कई विपक्षी नेता हैं उनके मददगार अब प्रदेश सरकार को इस बारे में भी सफाई देना पड़ रही है। इंडियम एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि सरकार को अस्पताल के ललित मोदी कनेक्शन के बारे में जानकारी नहीं थी।
मालूम हो, सरकार ने जयपुर में कैंसर इंस्टिट्यूट खोलने के लिए पुर्तगाल के बायोमेडिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन चैंपलिमड फाउंडेशन के साथ करार किया है। इससे पहले ललित मोदी ने खुलासा किया है कि 2012-13 में वसुंधरा पुर्तगाल जाकर इसी अस्पात में मिनल से मिली थीं।
(साभार : नई दुनिया)