ज्यादा लालच करने से टूट जाते हैं रिश्ते: उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव तिथि की घोषणा हो जाने के बाद भाजपा और शिवसेना में सीटों को लेकर खींचतान फिर उजागर हो गया है। सहयोगी पार्टी को नसीहत देते हुए शिवसेना ने कहा है कि ज्यादा लालच करने से रिश्ते टूट जाते हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में पार्टी ने शनिवार को कहा कि गठबंधन के सहयोगियों को जीत का सपना जरूर देखना चाहिए।
मुंबई [राज्य ब्यूरो]। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव तिथि की घोषणा हो जाने के बाद भाजपा और शिवसेना में सीटों को लेकर खींचतान फिर उजागर हो गया है। सहयोगी पार्टी को नसीहत देते हुए शिवसेना ने कहा है कि ज्यादा लालच करने से रिश्ते टूट जाते हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में पार्टी ने शनिवार को कहा कि गठबंधन के सहयोगियों को जीत का सपना जरूर देखना चाहिए। लेकिन, इसके लिए ज्यादा सीटों का लालच छोड़ना होगा। यह कहना कि हमें इतनी सीटें मिलेंगी, तभी हम गठबंधन में रहेंगे, सही नहीं है।
दूसरी तरफ, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज फिर दोहराया कि यदि चुनाव बाद शिवसेना-भाजपा एवं साथी दलों के महागठबंधन की सत्ता आती है तो मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। चुनाव में सीएम के लिए केवल शिवसेना का ही चेहरा होगा।