परेश बरुआ गुट ने अपने एक और साथी की हत्या की
गुवाहाटी, जासं। परेश बरुआ नेतृत्व वाले उल्फा (आई) ने मुख्यधारा में लौटने को इच्छुक अपनी एक वरिष्ठ सदस्य डालिम दत्ता की हत्या कर दी। उसका शव म्यांमार स्थित उल्फा के टाका शिविर के पास बरामद हुआ है। खुफिया सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि उल्फा (आई) में मतभेद गहराता जा रहा है। मृतक डालिम गत 11 जनवरी को शिविर से भाग गई थी। उसके बाद उ
गुवाहाटी, जासं। परेश बरुआ नेतृत्व वाले उल्फा ने मुख्यधारा में लौटने को इच्छुक अपनी एक वरिष्ठ सदस्य डालिम दत्ता की हत्या कर दी। उसका शव म्यांमार स्थित उल्फा के टाका शिविर के पास बरामद हुआ है। खुफिया सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि उल्फा (आई) में मतभेद गहराता जा रहा है। मृतक डालिम गत 11 जनवरी को शिविर से भाग गई थी। उसके बाद उल्फा कैडर उसकी तलाश जंगलों में कर रहे थे। माना जाता है कि शिविर से भागने के आरोप में उसकी हत्या कर दी गई है। वह सुरक्षाबलों के संपर्क में थी और असम में आकर समर्पण करना चाहती थी। मालूम हो कि हाल ही उल्फा ने अपने सदस्य राजीव दास को मौत के घात उतार दिया था।
उल्फा के युद्धविराम समर्थक गुट के नेता जीतेन दत्ता ने डालिम दत्ता की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जो भी कैडर आलोचना के पक्ष में होते परेश बरुवा उसे मौत के घाट उतार देते हैं। डालिम 1990 में भर्ती हुई थी।