Move to Jagran APP

उल्फा लीडर अनूप चेतिया जेल से रिहा, कल मिली थी जमानत

उल्फा महासचिव अनूप चेतिया को गुरुवार को गुवाहाटी सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। उसके खिलाफ दर्ज चार मामलों में जमानत मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। इन चार मामलों में से अंतिम में उसे बुधवार को जमानत मिली थी और उसके जेल से बाहर आने का रास्ता

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2015 07:51 PM (IST)

गुवाहाटी। उल्फा महासचिव अनूप चेतिया को गुरुवार को गुवाहाटी सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। उसके खिलाफ दर्ज चार मामलों में जमानत मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। इन चार मामलों में से अंतिम में उसे बुधवार को जमानत मिली थी और उसके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया था।

जेल से बाहर आने के बाद चेतिया ने कहा कि वह शांति वार्ता में भाग लेगा। उसके मुताबिक वह असम में शांति बहाल करने को लेकर केंद्र सरकार और उल्फा के बीच चल रही शांति वार्ता के समर्थन में है।

अपने पूर्व साथी और अब उल्फा (इंडिपेंडेंट) के कमांडर इन चीफ परेश बरुआ की शांति वार्ता में भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में चेतिया ने कहा कि पिछले तीन दशकों में उनके कार्य को आगे ले जाने में बरुआ की भूमिका को स्वीकार करना होगा।

यह दुखद है कि बरुआ शांति वार्ता में भाग नहीं ले रहा है। बांग्लादेश द्वारा 11 नवंबर को चेतिया को भारत को सौंपे जाने के बाद सीबीआइ ने उसे गोलाघाट में हुई हत्या के मामले में दिल्ली में गिरफ्तार किया था। बांग्लादेश की पुलिस द्वारा 1997 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से चेतिया वहीं की जेल में था।