7 स्तरीय घेरे में रहेंगे ओबामा
26 जनवरी को अमेरिकन प्रेसीडेंट बराक ओबामा के लिए दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की ऐसी अभेद्य किलेबंदी की जा रही है। गणतंत्र दिवस के लिए राजपथ पर बनी वीवीआईपी गैलरी के आसपास सात चरणों वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ओबामा भारतीय गणतंत्र के महापर्व पर भव्य परेड का नजारा
By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Sun, 25 Jan 2015 08:13 AM (IST)
नई दिल्ली। 26 जनवरी को अमेरिकन प्रेसीडेंट बराक ओबामा के लिए दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की ऐसी अभेद्य किलेबंदी की जा रही है। गणतंत्र दिवस के लिए राजपथ पर बनी वीवीआईपी गैलरी के आसपास सात चरणों वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ओबामा भारतीय गणतंत्र के महापर्व पर भव्य परेड का नजारा करेंगे। ऐसी संभावना है कि गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ओबामा बुलेट प्रूफ बॉक्स में रहेंगे।
अफसरों ने जांचा रूटअमेरिका के खुफिया सेवा के अधिकारी दिल्ली और आगरा पहुंच गए हैं और उन्होंने उन रास्तों का प्रारंभिक सर्वेक्षण किया, जहां से ओबामा को ले जाया जाएगा। इसमें राजपथ भी शामिल है।होटल में बना कंट्रोल रूम
भारत यात्रा के दौरान ओबामा आईटीसी मौर्या होटल में ठहरेंगे और इसे खुफिया सेवा के कर्मियों ने पहले ही अपने हाथ में ले लिया है। यहां पर यूएस अफसरों का कंट्रोल रूम बनाया गया है। दिल्ली में करीब 15 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम से विभिन्न टीमें फुटेज पर नजर रखेंगी।झांकियों की ली डीटेल
राजपथ पर वीवीआईपी एवं गणमान्य लोगों के समक्ष विभिन्न कलाकारों की ओर से पेश किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत इस दिन के कार्यक्रमों के बारे में अमेरिकी अफसरों के समक्ष पावर पॉइंट रूपरेखा पेश की गई।करीब एक लाख जवानगणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के 80 हजार कर्मियों के अलावा अद्र्धसैनिक बल के 20 हजार जवान एवं पड़ोसी राज्य हरियाणा, राजस्थान एवं इंडिया रिजर्व बटालियन के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जा रहा है।चप्पे-चप्पे पर स्नाइपर्सभूमिगत मेट्रो और राजपथ के इर्द-गिर्द के दफ्तरों को अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों के आग्रह पर 72 घंटे पहले ही अपने संरक्षण में ले लिया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा, जबकि परेड के क्षेत्र एवं वीवीआईपी दीर्घा को एयरफोर्स सुरक्षा प्रदान करेगी।[साभार: आई नेक्स्ट]ओबामा की यात्रा के दौरान आतंकी हमला हुआ तो भुगतेगा पाक
अपनी कार से ही परेड में जाएंगे ओबामा