उपचुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर उत्तर प्रदेश भाजपा में बवाल
बिजनौर में पर्चा दाखिल करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए वहीं नोएडा में नामांकन जुलूस शामिल होने के लिए गिनती के भाजपाई जमा हो सके। सबसे अधिक तनावपूर्ण माहौल ठाकुरद्वारा व निघासन में नजर आया। वहां सांसदों की गैरहाजिरी संगठन का असंतोष जाहिर कर रही थी। सहारनपुर में महानगर संगठन का विरोध अखर रहा था तो लखन
लखनऊ। बिजनौर में पर्चा दाखिल करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए वहीं नोएडा में नामांकन जुलूस शामिल होने के लिए गिनती के भाजपाई जमा हो सके। सबसे अधिक तनावपूर्ण माहौल ठाकुरद्वारा व निघासन में नजर आया। वहां सांसदों की गैरहाजिरी संगठन का असंतोष जाहिर कर रही थी। सहारनपुर में महानगर संगठन का विरोध अखर रहा था तो लखनऊ पूर्वी के कार्यकर्ताओं में पहले जैसा उत्साह न था। आंतरिक असंतोष जाहिर न होने देने के लिए उम्मीदवारों की सूची विलम्ब से जारी करने का फामरूला कारगर नहीं रहा। चुनाव प्रचार के पहले दिन गुटबाजी सतह पर आ गई।
बिजनौर में सांसद भारतेंद्र सिंह और टिकट नहीं पा सके राजेंद्र सिंह के समर्थक भिड़ गए। बिजनौर सीट बचाए रखना इस मर्तबा आसान नहीं माना जा रहा क्योंकि सपा ने चुनाव हिंदू बनाम मुस्लिम होने से बचाने के लिए वैश्य समाज की महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। बसपा व रालोद का चुनाव से दूर रहना भाजपा भले शुभ माने परन्तु नामांकन के दौरान गुटबाजी के उभर आने को खतरे की घंटी माना जा रहा है।