यूपी भाजपा में अनुशासनहीनता पर लगेगी लगाम
यूपी विधानसभा उपचुनाव में शिकस्त के बाद से वरिष्ठ नेताओं के बयानों से ज्यादा भाजपाई नेतृत्व का सिरदर्द बढ़ा है। बढ़ती अनुशासनहीनता पर लगाम न लग पाने से नाराज केंद्रीय नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को दिल्ली तलब कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिलों से मिल रही शिकायतों की सुनवाई को सित
By Edited By: Updated: Sun, 21 Sep 2014 01:23 PM (IST)
लखनऊ (जागरण ब्यूरो)। यूपी विधानसभा उपचुनाव में शिकस्त के बाद से वरिष्ठ नेताओं के बयानों से ज्यादा भाजपाई नेतृत्व का सिरदर्द बढ़ा है। बढ़ती अनुशासनहीनता पर लगाम न लग पाने से नाराज केंद्रीय नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को दिल्ली तलब कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिलों से मिल रही शिकायतों की सुनवाई को सितंबर के अंत में अनुशासन समिति की बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की कल अचानक दिल्ली यात्रा से भाजपा में बेचैनी बढ़ी है। हालांकि इस यात्रा को कैराना विधानसभा उपचुनाव से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है परन्तु प्रदेशीय नेताओं के अनापशनाप बयान देने से केंद्रीय नेतृत्व बेहद नाराज है। प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री को कल दिल्ली बुलाया गया था। माना जा रहा है अनुशासनहीनता को हवा देने वाले बड़े नेताओं को भी चिह्नित किया जाएगा। प्रदेश पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक 23 को उपचुनाव के नतीजों के अलावा विशेष सदस्यता अभियान और प्रशिक्षिण कार्यक्त्रमों की समीक्षा के लिए 23 सितंबर को बैठक आहूत की है। क्षेत्रीय अध्यक्षों और संगठन मंत्रियों की बैठक के बाद पदाधिकारियोंकी बैठक को अहम माना जा रहा है। विधानमंडल दल की शुक्रवार को बैठक में जिस तरह संगठन पर सवाल उठाए गए, उसको लेकर पार्टी में चिंता है। संगठन व जनप्रतिनिधि में टकराव टालने के लिए कार्ययोजना बनाने पर विचार होगा।
वाल्मीकि जयंती मनाएगी भाजपा दलितों में पकड़ बढ़ाने को फिक्रमंद भाजपा ने इस बार जिला केंद्रों पर भी वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है। अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर पर प्रस्तावित इन कार्यक्रमों में बड़े नेताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है।