अल्पसंख्यकों के साथ रिश्तों में नया निवेश
यह अल्पसंख्यको के साथ बने समाजवादी पार्टी के रिश्तो मे नया निवेश है। बजट मे मुस्लिम समुदाय के लिए योजनाओं की भरमार कर अखिलेश यादव ने रिश्तो की उस बेल को आगे बढ़ाया है जो उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने सपा की रीढ़ मजबूत करने के नजरिए से लगाई थी।
लखनऊ [हरिशंकर मिश्र]। यह अल्पसंख्यकों के साथ बने समाजवादी पार्टी के रिश्तों में नया निवेश है। बजट में मुस्लिम समुदाय के लिए योजनाओं की भरमार कर अखिलेश यादव ने रिश्तों की उस बेल को आगे बढ़ाया है जो उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने सपा की रीढ़ मजबूत करने के नजरिए से लगाई थी। सरकार ने अल्पसंख्यकों की शिक्षा के साथ ही हर स्तर पर उन्हें संरक्षित करने की कोशिश की है। दसवीं पास मुस्लिम छात्राओं को शिक्षा व शादी के लिए अनुदान, बुनकरों की कर्जमाफी व मदरसा व मकतबों के आधुनिकीकरण आदि योजनाएं मुस्लिमों के प्रति सरकार के संवेदनात्मक लगाव के प्रतीक के रूप में सामने आई हैं।
सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 2074 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जो पिछले बजट में इस मद की धनराशि से 81 फीसदी अधिक है। इसके अलावा पहली बार किसी सरकार ने मुस्लिम बस्तियों के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। बसपा शासन में दलित बाहुल्य बस्तियों के विकास की जगह इस सरकार के एजेंडे पर मुस्लिम बहुल बस्तियां हैं। नगरीय क्षेत्रों में ऐसी बस्तियों में इंटरलाकिंग, नाली निर्माण व अन्य विकास कार्यो के लिए सौ करोड़ रुपयों की व्यवस्था की गई है। मुस्लिम बहुल जिलों में नये शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना का फैसला भी किया गया है। नये खुलने वाले मॉडल डिग्री कालेज में भी पांच कालेज मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में खुलेंगे।