Move to Jagran APP

आजाद के बयान पर राज्यसभा में हंगामा, सफाई में पेश की बयान की सीडी

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से आरएसएस की तुलना करने पर बौखलाई भाजपा ने आज कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान जमकर हंगामा हुआ। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आजाद से अपने बयान पर माफी मांगने को कहा। नकवी ने कहा है

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2016 08:33 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से आरएसएस की तुलना करने पर बौखलाई भाजपा ने आज कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आजाद से अपने बयान पर माफी मांगने को कहा। नकवी ने कहा है कि इस बयान से देश में बैचेनी है।

हंगामे के बीच आजाद ने सदन में सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने आरएसएस की तुलना आईएस से नहीं की। सरकार मेरी बात सुनने की हिम्मत रखे। आजाद ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। कांग्रेस नेता ने कहा मैं सदन को अपनी सीडी दूंगा। इसमें पूरा बयान है। यही नहीं आजाद ने जमीयत उलेमा हिंद के मंच पर दिए अपने बयान को राज्यसभा में दोबारा पढ़कर सुनाया। सदन में विपक्ष के नेता आजाद ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि 'अगर मेरा बयान गलत है तो मेरे खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएं'।

इससे पहले गुलाम नबी आजाद के आरएसएस विरोधी बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि इस बयान से साफ हो गया है कि कांग्रेस आतंकी संगठन के समर्थन में है। कांग्रेस पहले भी ओसामा बिन लादेन की मौत पर उदास हुई, अफजल गुरु को गौरवान्वित किया और इशरत जहां की वकालत की थी।

इससे पहले नकवी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद आरएसएस की आलोचना करने के बहाने आतंकी संगठन आइएस का समर्थन किया है। केंद्रीय राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने भी कहा कि जब भी कांग्रेस का धरातल सरकने लगता है, तो उसे आरएसएस फोबिया हो जाता है।

पढ़ें : ब्रिटिश नागरिकता के सवाल पर राहुल गांधी को संसद से नोटिस

सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुलाम नबी आजाद के आरएसएस विरोधी बयान का पुरजोर समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि आरएसएस और आईएसआईएस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

क्या था मामला

याद दिला दें कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में कहा कि वह आइएस जैसे संगठनों का उसी तरह विरोध करते हैं, जैसे आरएसएस का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा था, 'अगर इस्लाम में ऐसे लोग हों जो गलत चीजें करते हैं, तो वे आरएसएस से किसी तरह कम नहीं हैं।'

पढ़ें : GST, दिवाला बिल संसद के चालू सत्र में पारित होने की उम्मीदः अरुण जेटली