अय्यर के बयान पर विवाद, नमो समर्थकों ने जताया विरोध
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर का मोदी को चाय बेचने का आमंत्रण देने संबंधी विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। इस बयान से नाराज कुछ नरेंद्र मोदी समर्थक तालकटोरा स्टेडियम के बाहर विरोध जताने पहुंच गए। राजनीतिक हलके में भी इस बयान को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है।
By Edited By: Updated: Fri, 17 Jan 2014 06:13 PM (IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर का मोदी को चाय बेचने का आमंत्रण देने संबंधी विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। इस बयान से नाराज कुछ नरेंद्र मोदी समर्थक तालकटोरा स्टेडियम के बाहर विरोध जताने पहुंच गए। राजनीतिक हलके में भी इस बयान को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है।
दरअसल, शुक्रवार को एआइसीसी की अहम बैठक के पूर्व ही कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि कुछ भी हो जाए भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 21वीं सदी में भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। अगर वे चाय बेचना चाहें तो हम उसका इंतजाम जरूर करवा देंगे। अय्यर के इस बयान पर प्रतिक्त्रिया देते हुए भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस नेता का यह बयान उनकी हताशा का नतीजा है। उन्हें यह पता हो गया है कि कांग्रेस के दिन अब लद गए हैं। देश की जनता अब कांग्रेस से ऊब चुकी है। नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस बौखला गई है। मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा है कि उनसे इससे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है। इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस तरह की भाषा से भविष्य में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। साथ ही भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि उनके हृदय की जलन साफ दिखाई दे रही है। ऐसे लोगों की जलन से ये रुकेगा नहीं।
वहीं, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर कहा है कि नरेंद्र मोदी में कई नकारात्मक बातें हैं, परंतु उनमें एक सकारात्मक बात भी है। वे स्वभाव से विनम्र हैं, जो कुछ लोगों में में नहीं है। हम उनका मजाक उड़ाकर अपना चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर