Move to Jagran APP

भारत को बारबार अमेरिका ने दिया है धोखा और पाक का दिया है साथ!

भारत को लेकर अमेरिका हमेशा से ही दोगली नीति अपनाता रहा है। वहीं पाकिस्‍तान की तरफ वह अक्‍सर नरम रुख इख्तियार करता रहा है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2016 09:44 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। अमेरिका हमेशा से ही भारत के साथ दोगला व्यवहार करता रहा है। इसका सबूत है कि पहले न करने के बाद भी उसने पाकिस्तान को 5300 करोड़ रुपये का फंड मुहैया करवाने पर अपनी मुहर लगा दी है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी संसद ने भारत को स्पेशल स्टेटस देने वाला बिल खारिज कर दिया। दरअसल अमेरिकी संसद ने पाकिस्तान को 80 करोड़ डॉलर यानी 5300 करोड़ रुपये का फंड जारी करने के लिए नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन बिल के ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी है। यह फंड पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ाई करने के नाम पर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ही कोई नहीं सुनता: पासवान

इसमें से 30 करोड़ डॉलर अकेले हक्कानी नेटवर्क के खात्मे के लिए जारी किए गए हैं। इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की खबर के मुताबिक अमेरिका अभी तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान को 'कोलेशन सपोर्ट फंड (CSF)' के तहत आतंकवाद से लड़ने के लिए फंड देता था। अब नया मकैनिज्म इसकी जगह लेगा।

आठ बार सांसद रहे इस नेता की बेटी सड़क पर बेच रही है आम

साल 2013 से अभी तक CSF के तहत अमेरिका ने पाकिस्तान को 3.1 अरब डॉलर की सहायता दी है। लेकिन इस फंड की अवधि इस साल अक्टूबर में खत्म हो रही है। नए बिल में अफगानिस्तान को भी अलग कर दिया गया है। इससे पहले इस बिल को लेकर अमेरिकी संसद में उठापठक काफी समय से चल रही थी। पाकिस्तान को एफ 16 लड़ाकू विमान के करार के रद होने के बाद माना जा रहा था कि अमेरिका पाकिस्तान को मिलने वाले फंड को रोक सकता है।

ब्रिटेन के ईयू से अलग होने की आशंका से ग्लोबल मार्किट में भूचाल

गौरतलब है कि कल ही अमेरिकी संसद में भारत और अमेरिका को वैश्विक रणनीतिकार और रक्षा साथी बनाने के लिए लाया गया संशोधन बिल पास नहीं हो सका था। जिसके चलते भारत अमेरिका के लिए 'स्पेशल' देश नहीं बन सका।

अपनी जान बचाने समुद्र में 20 घंटों तक जूझता रहा, फिर हुआ ये

चीनी के निर्यात पर सरकार ने लगाया 20 फीसद शुल्क, कीमत पर लगेगी लगाम