उद्धव ठाकरे ही होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री: संजय राउत
लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के बाद भाजपा-शिव सेना गठबंधन अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। लेकिन दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर तनाव कम नहीं हो रहा है। शिव सेना का कहना है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से होगा।
मुंबई। लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के बाद भाजपा-शिव सेना गठबंधन अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। लेकिन दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर तनाव कम नहीं हो रहा है। शिव सेना का कहना है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से होगा। इतना ही नहीं पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तो शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री भी मानने लगे हैं। पार्टी नेता और सामना के संपादक संजय राउत ने तो साफ कह दिया है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही होंगे।
दरअसल अभी तक भाजपा-शिवसेना के बीच समझौता होता आया है कि विधानसभा चुनाव शिवसेना 171 सीटों पर और भाजपा 117 सीटों पर लड़ती है। लेकिन अब भाजपा को राज्य में शिवसेना के बड़े भाई का कद रास नहीं आ रहा। बीजेपी शिवेसना की छाया से बाहर निकलना चाहती है। लेकिन शिवसेना भी अपनी जमीन छोड़ने को बिल्कुल तैयार नहीं है। संजय राउत ने कहा है पार्टी चाहती है उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री उनकी ही पार्टी से होगा। अगर राज्य में कोई बदलाव ला सकता है तो सिर्फ शिवसेना ला सकती है।