13 को शपथ लेंगी वसुंधरा राजे
जयपुर [जागरण संवाददाता]। वसुंधरा राजे 13 दिसबंर को राजस्थान की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली, राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह और राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में सोमवार को प्रदेश कार्यालय में हुई विधायकों की बैठक में वसुंधरा को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। अ
By Edited By: Updated: Mon, 09 Dec 2013 10:27 PM (IST)
जयपुर [जासं]। वसुंधरा राजे 13 दिसबंर को राजस्थान की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली, राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह और राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में सोमवार को प्रदेश कार्यालय में हुई विधायकों की बैठक में वसुंधरा को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। अब मंगलवार को भाजपा की ओर से राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को सरकार बनाने का पत्र भेजा जाएगा।
जयपुर के जनपथ पर होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी समेत अनेक प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। वसुंधरा के साथ करीब एक दर्जन मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। इस बीच वसुंधरा राजे को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी उनके आवास पर जाकर बधाई दी।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर