Move to Jagran APP

वसुंधरा का शाह व राजनाथ से मिलने पंजाब जाने का कार्यक्रम रद

ललित मोदीगेट मामले में घिरी राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे का शुक्रवार को पंजाब के आनंदपुर साहिब में एक समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। यहां उनकी मुलाकात भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से तय थी।

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Fri, 19 Jun 2015 12:59 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। ललित मोदीगेट मामले में घिरी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का शुक्रवार को पंजाब के आनंदपुर साहिब में एक समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम रद हो गया है। यहां उनकी मुलाकात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से तय थी।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज सिखों के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल आनंदपुर साहिब के 350 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली थीं। उन्हें यहां अमित शाह, राजनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ मंच साझा करना था। लेकिन बीमार होने का हवाला देते हुए उन्होंने यहां जाने का कार्यक्रम रद कर दिया।

माना जा रहा है कि ललित मोदी के मामले में फंसी वसुंधरा राजे के जवाब से असंतुष्ट अमित शाह की सलाह पर उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। पार्टी मोदीगेट के मामले में बैकफुट पर है और वह यह नहीं चाहती है कि इस समय राजे का समर्थन करती नजर आए।

मोदी ने दावा किया है कि वसुंधरा ने ब्रिटेन आव्रजन के उनके दस्तावेजों का समर्थन किया था। जबकि वसुंधरा ने पार्टी अध्यक्ष को बताया कि पूर्व आईपीएल कमिश्नर के साथ उनके पारिवारिक संबंध अवश्य हैं, लेकिन उन्होंने कोई गलती नहीं की है।

पढ़ें : अमित शाह भी वसुंधरा की सफाई से हैं असंतुष्ट

पढ़ें : वसुंधरा के भी इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस