Move to Jagran APP

रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे वेंडिंग मशीन, बटन दबाते ही मिलेगा लजीज व्यंजन

रेल यात्रियों को बेहतर खानपान उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन कैटरिंग सेवा के बाद अब वेंडिंग मशीन सेवा शुरू करने की तैयारी है।

By anand rajEdited By: Updated: Mon, 25 Apr 2016 08:49 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को न तो खाने-पीने के स्टॉल पर लाइन में खड़ा होना होगा और न ऑनलाइन आर्डर करने की जरूरत। सिर्फ एक बटन दबाने से उन्हें मनपसंद भोजन मिल जाएगा। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर फूड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत नई दिल्ली, वाराणसी सहित कुछ प्रमुख स्टेशनों पर यह मशीन लगाई जाएगी। शुरुआत में इससे पांच से छह तरह के व्यंजन मिलेंगे। प्रयोग सफल रहने पर मशीनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही व्यंजन के प्रकार भी बढ़ाए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः होली पर जा रहे हैं ट्रेन से घर, IRCTC की 'होली विशेष' सेवा होगी आपके लिए फायदेमंद

वेंडिंग मशीन सेवा

रेल यात्रियों को बेहतर खानपान उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन कैटरिंग सेवा के बाद अब वेंडिंग मशीन सेवा शुरू करने की तैयारी है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) के माध्यम से इस तरह की मशीनें लगाने की योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराना है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की मशीन लगने से यात्रियों को स्वछ भोजन मिलेगा। कोशिश होगी कि कोई भी व्यंजन 50 रुपये से महंगा नहीं हो।

उल्लेखनीय है कि आइआरसीटीसी ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले ई कैटरिंग शुरू की है। इसे फूड ऑन ट्रैक का नाम दिया गया है। इससे लोग अपनी सीट पर भोजन मंगा सकते हैं। इस समय लगभग 1500 उन ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध है, जिनमें पैंट्री कार नहीं है।

ये भी पढ़ेंः IRCTC को शर्तों के साथ मिलेगी ट्रेनों में कैटरिंग की जिम्मेदारी

इन स्टेशनों पर मौजूद है ई कैटरिंग सेवा

इसके साथ ही नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार सहित देश के 45 स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू की गई है। इससे इन स्टेशनों से गुजरने वाले किसी भी ट्रेन के यात्री भोजन मंगा सकते हैं। इस सुविधा का विस्तार 400 स्टेशनों तक करने की योजना है। यात्री एसएमएस, टेलीफोन या फिर आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑर्डर बुक कर सकते हैं।

यात्रियों के लिए ज्यादा विकल्प

यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिले इसके लिए फूड पांडा, डोमिनोज पिजा तथा केएफसी के साथ ही ट्रेवल फूड सर्विसेज, पंजाब ग्रिल के साथ भी समझौता किया गया है। आने वाले दिनों में कुछ और प्रसिद्ध कंपनियों के साथ करार किए जाएंगे ताकि यात्रियों को कई ब्रांड के लजीज भोजन मिल सके। भोजन के ऑर्डर देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए मोबाइल एप विकसित किया गया है।

ये भी पढ़ेंः ट्रेन और आइआरसीटी से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें