पूर्व मुख्यमंत्री विद्याचरण शुक्ल
विद्याचरण शुक्ल का जन्म रायपुर में हुआ था। उनके पिता पंडित रविशंकर शुक्ला शानदार वकील, स्वतंत्रता सेनानी, अनुभवी कांग्रेसी, सीपी और बरार के प्रमुख और पुनर्गठित मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे।
By Edited By: Updated: Sat, 25 May 2013 11:48 PM (IST)
विद्याचरण शुक्ल का जन्म 2 अगस्त 1929 रायपुर में हुआ था। उनके पिता पंडित रविशंकर शुक्ला शानदार वकील, स्वतंत्रता सेनानी, अनुभवी कांग्रेसी, सीपी और बरार के प्रमुख और पुनर्गठित मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे।
राजनैतिक जीवन: 1957 के आम चुनावों के साथ मध्य प्रदेश से दो युवा राजनेता केंद्र में पहुंचे। इनमें एक उज्जैन के प्रकाशचन्द्र सेठी थे और दूसरे रायपुर के विद्याचरण शुक्ल। इन दोनों ने भी केंद्रीय राजनीति में लंबा समय बिताया तथा अनेक उतार-चढ़ावों के बीच कांग्रेस के इतिहास में, प्रदेश के इतिहास में तथा किसी हद तक केंद्रीय राजनीति के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया। वीसी शुक्ल को कम से कम छत्तीसगढ़ के लोग तो एक समय भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखने लगे थे। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर