विदेश में रह रहे विजय माल्या ने रेल मंत्री से पूछा ये सवाल
विदेश में रह रहे विजय माल्या ने रेल मंत्री से कुछ सवाल पूछे। उनके सवाल मंगलवार को रेलभवन पहुंचे। जिसे देखकर वहां के अधिकारी भी आश्चर्य में पड़ गए।
By anand rajEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2016 01:37 PM (IST)
नई दिल्ली। मामला दिलचस्प है। बैंकों के 9000 करोड़ रुपए बकाया कर विदेश में जा बैठे उद्योगपति विजय माल्या को भारत लाने की कोशिशें जारी हैं। माल्या तो अब तक भारत नहीं आए, लेकिन उनका एक सवाल जरूर रेलभवन पहुंच गया है। माल्या राज्यसभा सदस्य की हैसियत से मौजूदा संसद सत्र में सरकार से जानना चाहते हैं कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेेन प्रोजेक्ट के लिए क्या योजना है? यह सवाल अगले हफ्ते के लिए शेड्यूल है।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, माल्या का यह सवाल मंगलवार को रेलभवन पहुंचा। इसको देखकर वहां के अधिकारी भी आश्चर्य में पड़ गए। सवाल में पूछा गया है कि प्रोजेक्ट की लागत कितनी है, यह पैसा कहां से आएगा, क्या संभावनाएं हैं और यह प्रोजेक्ट कब तक शुरू हो जाएगा।ये भी पढ़ेंः विजय माल्या का राज्यसभा से निष्कासन लगभग तय,मिला एक हफ्ते का समय मालूम हो, विदेश मंत्रालय ने इस माह से शुरू में माल्या का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया था। बहरहाल, नियमानुसार रेलवे के अधिकारियों ने जवाब को लेकर जानकारियां जुटाना शुरू कर दिया है। कई अधिकारियों के मन में जिज्ञासा है कि क्या माल्या अगले हफ्ते राज्यसभा में मौजूद रहेंगे। तारांकित सवाल सदस्य खुद सदन में मौजूद रह कर पूछता है और संबंधित मंत्री द्वारा मौके पर ही जवाब दिया जाता है।
ये भी पढ़ेंः जानें, ऐशोआराम की जिंदगी जीने वाले माल्या पर हैं कितने आरोप एक अधिकारी के मुताबिक, मौजूदा हालात में माल्या ऐसा क्यों कर रहे हैं यह स्पष्ट नहीं है। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। नियमानुसार किसी सदस्य के सवाल पूछने पर रोक नहीं है, लेकिन संसद में सक्रियता का माल्या का रिकॉर्ड देेखते हुए, यह सब अजीब लग रहा है।