विजय माल्या का नाम भी पनामा लीक में शामिल, 2006 से चल रही है कंपनी
विर्जिन आईसलैंड फर्म वेंचर न्यू होल्डिंग लिमिटेड कंपनी 15 फरवरी 2006 से काम कर रही है और वो सीधे तौर पर विजय माल्या से जुड़ी हुई है।
By Atul GuptaEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2016 11:28 AM (IST)
बेंगलूरु। बैकों का हजारो करोड़ रूपये का कर्ज ले विदेश जाने वाले कारोबारी विजय माल्या का नाम भी पनामा लीक मामले में शामिल है।
पनामा पेपर लीक करने वाली इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट की वेबसाइट के मुताबिक ब्रिटिश विर्जिन आईसलैंड फर्म वेंचर न्यू होल्डिंग लिमिटेड कंपनी 15 फरवरी 2006 से काम कर रही है और वो सीधे तौर पर विजय माल्या से जुड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक उनका पोर्टीकुलस ट्रस्ट नेट नाम की कंपनी से सीधा संबंध है जोकि गुपचुप तरीके से अकाउंट खोलने का काम करती है। ये कंपनी साउथ पैसेफिक आईलैंड ग्रुप के क्रूक आइलैंड से संबंधित है। पेपर लीक होने से पहले तक इसी फर्म ने माल्या की पहचान को गुप्त रखा था। शेयरकोर्प लिमिटेड कंपनी कई कंपनियों के नॉमिनी शेयर होल्डर के तौर पर काम करती है जिनमें कई भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं।