Move to Jagran APP

माल्या ने अपनी विदेशी संपत्तियों की जानकारी बैंक को देने से किया इंकार

9 हजार करोड़ की बैंकों की देनदारी के मामले में फरार चल रहे विजय माल्या ने अपनी विदेशी संपत्तियों की जानकारी देने से साफतौर पर मना कर दिया है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 21 Apr 2016 06:47 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (एएनआई)। 9 हजार करोड़ की बैंकों की देनदारी के मामले में फरार चल रहे किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या ने अपने विदेशी खातों की जानकारी देने से साफतौर पर मना कर दिया है। उनका कहना है कि बैंकों को उनकी या उनके परिवार के किसी सदस्य की संपत्ति का ब्यौरा मांगने का अधिकार नहीं है। माल्या ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उनकी एयरलाइन कंपनी को ऋण के रूप में जो बड़ी रकम दी गई थी, वह उनकी पूंजी या संपत्ति के आधार पर नहीं दी गई थी।

हालांकि माल्या ने कहा कि वह अपनी संपत्तियों का ब्योरा शीर्ष अदालत को दे सकते हैं बशर्ते वह इसको बैंकों से साझा न करे। उनका कहना है कि यदि सुप्रीम कोर्ट इससे संबंधित निलंबित मामलों में हस्तक्षेप करे तो वह टोकन अमाउंट देने के लिए तैयार है। लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी संपत्ति के शेयर बेचने होंगे। जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक वह कोई रकम अदायगी नहीं कर सकते हैं। माल्या ने अपने पासपोर्ट को सस्पेंड करने और अपने खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने को भी गलत बताया है। उनका कहना है कि उनके साथ चाेरों की तरह से व्यवहार कर उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है।

अपने विदेशी खातों की जानकारी के मामले माल्या का कहना है कि बैंकों को इस तरह की कोई जानकारी की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें ऋण देते समय उसके विदेशी संपत्तियों की कोई बात नहीं की गई थी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने अब विजय माल्या को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय से मदद मागी है। इससे पहले पचास पचास लाख रुपये के दो चेक बाउंस होने के मामले में हैदराबाद की अदालत ने विजय माल्या को दोषी ठहराया है, जिसके लिए कोर्ट अब 5 मई को माल्या को सजा सुनाएगा।

पढ़ें- आरटीआइ से हुआ खुलासा, माल्या ने राज्यसभा क्षेत्र दौरे के भत्ते भी नहीं छोड़े

विजय माल्या से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करें