Move to Jagran APP

विजय माल्या ने कहा- भारत लौटेंगे लेकिन अभी आने का ठीक समय नहीं

विवादास्पद कारोबारी विजय माल्या पर लगातार देश छोड़कर भागने के लग रहे आरोप के बाद माल्या साफ कर दिया है कि वो भारत से भागे नहीं हैं, लेकिन वापस भारत जाने की जल्दी में भी नहीं है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Sun, 13 Mar 2016 09:32 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। विवादास्पद कारोबारी विजय माल्या पर लगातार देश छोड़कर भागने के लग रहे आरोप के बाद माल्या साफ कर दिया है कि वो भारत से भागे नहीं हैं, लेकिन वापस भारत जाने की जल्दी में भी नहीं है। संडे गार्जियन अखबर में माल्या के ईमेल इंटव्यू के हवाले से छापी गई खबर के मुताबिक, माल्या ने कहा कि वो भारत तो आएंगे, लेकिन इस वक्त भारत वापस नहीं आना चाहते हैं क्योंकि उन्हें अपराधी की तरह प्रचारित किया गया है। ऐसे में भारत आना अभी ठीक समय नहीं है।

इसके साथ ही, विजय माल्या ने रविवार को ट्वीट कर मीडिया पर निशाना साधा है। माल्या ने ट्वीट किया है कि मीडिया मेरे शिकार में लगा है। दुख है वह सही जगह पर मुझे नहीं ढूंढ रहे हैं। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा इसलिए बेवजह कोशिश न करें। इससे पहले विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा है कि वह भगोड़े नहीं है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि वह एक अंतरराष्ट्रीय व्यापारी हैं और इस सिलसिले में भारत से दूसरे देशों को जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं भारत से भागा नहीं और ना ही मैं कोई भगोड़ा हूं।

उधर हैदराबाद की एक कोर्ट ने 10 मार्च को विजय माल्या अौर किंगफिशर के मुख्य वित्तीय अधिकारी ए रघुनाथ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

14 वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जीएस रमेश कुमार ने 13 अप्रैल को अदालत में उन्हें पेश करने के लिए पुलिस को आदेश दिया है।

पढ़ेंः पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने विजय माल्या को बताया धरती पुत्र

बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया
किंगफिशर पर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। बैंकों ने इस कर्जे की वसूली तक सुप्रीम कोर्ट से उनके देश छोड़ने पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। हालांकि इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूछने पर अटॉर्नी जनरल ने बताया था माल्या 2 मार्च को ही देश छोड़ चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि एक भारतीय सांसद होने के नाते मैं देश के कानून का पूरा सम्मान करता हूं और इसका पालन करूंगा। हमारी न्याय व्यवस्था मजबूत और आदरणीय है। लेकिन मीडिया द्वारा कोई ट्रायल नहीं।'

पढ़ेंः माल्या पर शिकंजे को एजेंसियों ने घेरा, ईडी ने भेजा समन

किंगफिशर के पूर्व कार्यकारी निदेशक परवेज दमानिया ने बताया कि विजय माल्या जल्द भारत अाएंगे अौर सभी मुद्दों को स्पष्ट कर देंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी मामलों का हल निकाल लेंगे। बैंकों के साथ बकाया को लेकर समझौता हो जाएगा तथा सभी कर्मचारियों का बकाया भी दे दिया जाएगा।

उधर संसद के भीतर और बाहर सरकार की फजीहत कराने के बाद जांच एजेंसियों ने विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। माल्या के खिलाफ चल रही जांच का जायजा लेने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक कर्नल सिंह मुंबई पहुंच गए हैं। ईडी की मुंबई शाखा में माल्या मामले की जांच चल रही है। इसने विजय माल्या को भी 18 मार्च को पूछताछ के लिए तलब किया है।

पढ़ेंः सीबीआई के इस कदम से विजय माल्या को देश छोड़ने में हुई आसानी

ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कर्नल सिंह खुद विजय माल्या मामले में जांच की निगरानी कर रहे हैं। जांच का जायजा लेने के लिए शनिवार को वे खुद मुंबई पहुंच गए। ईडी के मुंबई ब्रांच में किंगफिशर एयरलाइंस के मुख्य वित्त अधिकारी ए. रघुनाथन से शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की गई।

किंगफिशर के खातों से दूसरी कंपनियों में लगाए गए धन की तलाश में जुटे ईडी ने किंगफिशर एयरलाइंस और आइडीबीआइ बैंक के आधा दर्जन से अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। किंगफिशर एयरलाइंस को मिले कर्ज की रकम विदेशी कंपनियों में स्थानांतरित किए जाने की आशंका को देखते हुए ईडी ब्रिटेन, सिंगापुर और अन्य देशों को अनुरोध पत्र (एलआर) जारी करने पर विचार कर रहा है।