भाजपा नेता हत्याकांड में थम नहीं रहा आक्रोश
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता व नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित के पति विजय पंडित की हत्या से शहर में उपजा आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को व्यापारी व महिलाओं ने हाथों में तख्ती लेकर जीटी रोड पर जुलूस निकाला और जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। कोतवाली की तरफ बढ़ते लोगों को पुलिस प्रशासन ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान एसडीएम दादरी राजेश यादव के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। व्यापारियों ने सीओ अनुज चौधरी पर मामला दर्ज कर उन्हें
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी नेता व नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित के पति विजय पंडित की हत्या से शहर में उपजा आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को व्यापारी व महिलाओं ने हाथों में तख्ती लेकर जीटी रोड पर जुलूस निकाला और जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। कोतवाली की तरफ बढ़ते लोगों को पुलिस प्रशासन ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान एसडीएम दादरी राजेश यादव के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। व्यापारियों ने सीओ अनुज चौधरी पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। व्यापारियों ने मामले की जांच सीबीआइ से कराने की भी मांग की।
आरोप है कि विजय पंडित की हत्या के बाद शहर में हुए बवाल के दौरान सीओ ने गुस्साई भीड़ पर सीधे गोली चलाई थी। सीओ पर बदमाशों को संरक्षण देने का भी आरोप है। लोगों ने दादरी कोतवाली पर जमकर हंगामा काटा। चिलचिलाती धूप में प्रदर्शनकारी कोतवाली को घेर कर बैठ गए। सुबह दस बजे महिला व व्यापारी बड़ी संख्या में गीता पंडित के आवास पर एकत्र हुए। वहां से जुलूस के रूप में लोग हाथों में तख्ती लिए जीटी रोड की तरफ बढ़े।