पाक सेना ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, पीएम ने ली हालात की जानकारी
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। रक्षा मंत्री अरुण जेटली के जम्मू कश्मीर के पहले दौरे से एक दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में एलओसी स्थित अग्रिम भारतीय चौकियों पर फायरिंग की। भारतीय जवानों ने भी पहले संयम बरतते हुए जवाबी फायर किया। सीमा पर फायरिंग के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थल सेनाध्यक्ष से मामले की जानकारी ली। प्रधानमंत्री के साथ लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में रक्षामंत्री अरुण जटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल भी मौजूद थे।
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। रक्षा मंत्री अरुण जेटली के जम्मू कश्मीर के पहले दौरे से एक दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में एलओसी स्थित अग्रिम भारतीय चौकियों पर फायरिंग की। भारतीय जवानों ने भी पहले संयम बरतते हुए जवाबी फायर किया। सीमा पर फायरिंग के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थल सेनाध्यक्ष से मामले की जानकारी ली। प्रधानमंत्री के साथ लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में रक्षामंत्री अरुण जटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल भी मौजूद थे।
एक दिन पहले गुरुवार को पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में ही पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कर भारतीय इलाके में आईईडी लगाई थी। इसके बाद जब भारतीय जवानों का एक गश्तीदल वहां से गुजरा तो पाकिस्तानी सैनिकों ने रिमोट से आईईडी में धमाका कर दिया जिसमें एक जवान शहीद व एक मेजर सहित तीन सैनिक घायल हो गए थे।