Move to Jagran APP

ओबामा के ‘ज्ञान वृक्ष’ को देखना चाहते हैं पर्यटक

राजघाट देखने आए पर्यटकों में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा लगाए गए पीपल के पौधे (ज्ञान वृक्ष) को देखने को लेकर उत्सुकता है। 26 जनवरी तक ही नहीं, राजघाट 30 जनवरी तक बंद रहेगा।

By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Mon, 26 Jan 2015 09:16 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। राजघाट देखने आए पर्यटकों में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा लगाए गए पीपल के पौधे (ज्ञान वृक्ष) को देखने को लेकर उत्सुकता है। सहारनपुर से आए पुनीत और उनके साथियों की आस पूरी नहीं हो पाई। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि राजघाट को सुरक्षा कारणों से बंद रखा गया है।

उन्होंने बताया कि ओबामा के द्वारा राजघाट में पौधा लगाए जाने की बात से वह बहुत उत्सुक हैं और इसे देखना चाहते हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल से आई सौम्या चटर्जी ने बताया कि उन्हें भी नहीं पता था कि राजघाट बंद है। निराशा जताते हुए उन्होंने कहा कि शायद इस बार वह बापू की समाधि का दर्शन न कर पाएं।

पढ़ें - महिला ऑफिसर ने ओबामा को गार्ड ऑफ आॅनर देकर बनाया रिकॉर्ड

राजघाट पर बराक ओबामा की मौजूदगी के पहले ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ आए सुरक्षा दस्ते ने संभाल ली थी। राजघाट के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बताया कि राजघाट के सभी गेटों के साथ ही अंदर की सुरक्षा व्यवस्था अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के हवाले थी। वहीं, राजघाट के बाहर अर्धसैनिक बल व दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहे।

30 जनवरी तक बंद रहेगा राजघाट
26 जनवरी तक ही नहीं, राजघाट 30 जनवरी तक बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि ऐसा दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थानों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने की आशंका के मद्देनजर किया गया है। लेकिन इससे राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि को देखने और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

बता दें कि राजघाट बृहस्पतिवार से ही आम लोगों के लिए बंद है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ऐसा किया गया है। जबकि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर राजघाट पर राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना है। राजघाट पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों ने बताया कि इसे देखते हुए ही 30 जनवरी तक इसे बंद रखने का फैसला किया गया है। ऐसे में पर्यटक सेल्फी व ग्रुप फोटो से ही काम चला रहे हैं।

पढ़ें - सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व घुसा कुत्ता

पढ़ें - जब सबसे पुराना लोकतंत्र, सबसे बड़े लोकतंत्र के गले लगा...