पोस्टर वॉर : अब केजरीवाल की 'गुमशुदगी' के लगे पोस्टर
'आप' नेता अरविंद केजरीवाल की तलाश में अब पोस्टर लगाए गए हैं। 'गुमशुदा' की तलाश वाले इन पोस्टरों में केजरीवाल की फोटो के साथ उनका हुलिया भी व्यांगात्मक लहजे में लिखा हुआ है। साथ ही उनको ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई है। कुछ दिन पहले ही आप नेता मनीष सिसोदिया के गुमशुदगी के पोस्टर भी पटपड़गंज क्षेत्र में लगाए गए थे।
नई दिल्ली। 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल की तलाश में अब पोस्टर लगाए गए हैं। 'गुमशुदा' की तलाश वाले इन पोस्टरों में केजरीवाल की फोटो के साथ उनका हुलिया भी व्यांगात्मक लहजे में लिखा हुआ है। साथ ही उनको ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई है। कुछ दिन पहले ही आप नेता मनीष सिसोदिया के गुमशुदगी के पोस्टर भी पटपड़गंज क्षेत्र में लगाए गए थे। सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी मोदी सरकार और अपनी 49 दिन की सरकार में तुलना संबंधित पोस्टर चस्पा करवाए थे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर धूल चटाने वाले केजरीवाल आज वहां की ही जनता के लिए लापता हो गए हैं। आरडब्ल्यूए गोल मार्किट व काली बाड़ी द्वारा जारी इन पोस्टरों में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरिवंद केजरीवाल की फोटो छपी हुई है। इन पोस्टरों में उनके हुलिये का भी व्यंगात्मक जिक्र किया गया है। जिसमें उनका ''रंग: सांवला, बीमारी: खांसी, काम: धरना, झूठ बोलना, सपने: मुंगेरी लाल के'' आदि बातें लिखी हुई हैं।