Move to Jagran APP

हेलिकॉप्टर सौदे में ईडी ने दो देशों को आग्रह पत्र भेजा

3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में मनी लांन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ जानकारी जुटाने के उद्देश्य से ट्यूनीशिया और इटली को न्यायिक आग्रह-पत्र का पहला सेट भेजा है।

By manoj yadavEdited By: Updated: Thu, 29 Jan 2015 09:13 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में मनी लांन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ जानकारी जुटाने के उद्देश्य से ट्यूनीशिया और इटली को न्यायिक आग्रह-पत्र का पहला सेट भेजा है।

सूत्रों ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से लेटर रोगेटरी (एलआर) मिलने के बाद ईडी ने कार्यवाही को आगे बढ़ाया है। आग्रह पत्र में वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदा करने वाली अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी के कुछ लेनदेन तथा विवरणों की जानकारी मांगी गई है।

हालांकि सूत्रों ने पत्र का विस्तृत ब्योरा बताने से इनकार कर दिया। ईडी ने इस सौदे में कथित तौर पर दलाली दिए जाने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत आपराधिक केस दर्ज किया था। दलाली के आरोपों के कारण ही सरकार ने सौदे को रद्द कर दिया।

एजेंसी ने पाया कि दलाली के पैसों की लेनदेन के लिए 170 फर्जी फर्म बनाए गए। ईडी एलआर के जरिए उन्हीं के बारे में ब्योरा हासिल करने की कोशिश कर रहा है। उम्मीद है कि धन प्रवाह का पता लगाने के लिए ईडी मॉरिशस, यूके, दुबई, स्विट्जरलैंड तथा कुछ अन्य यूरोपीय देशों को भी एलआर भेजेगा।

पढ़ेंः फिनमैकेनिका पर मुकदमे से पीछे हटा अभियोजन पक्ष