3,600 करोड़ रूपए के वीवीआइपी चॉपर घोटाले में आया नया मोड़
3,600 करोड़ रूपए के वीवीआइपी चॉपर घोटाले में एक नया मोड़ आया है। भारत के विशेष कोर्ट ने मॉरिशश के संबंधित अधिकारी को एक अनुरोध पत्र जारी कर मदद मांगी है।सीबीआई के विशेष न्यायधिश अजय कुमार ने अर्जी पर अपनी सहमती देते हुए ये पत्र जारी किया।
नई दिल्ली। 3,600 करोड़ रूपए के वीवीआइपी चॉपर घोटाले में एक नया मोड़ आया है। भारत के विशेष कोर्ट ने मॉरिशस के संबंधित अधिकारी को एक अनुरोध पत्र जारी कर मदद मांगी है। सीबीआई के विशेष न्यायधीश अजय कुमार ने अर्जी पर अपनी सहमती देते हुए ये पत्र जारी किया है।
ज्ञात हो कि कोर्ट ने 24 सितंबर को ब्रिटिश नागरिक और इस केस के मुख्य आरोपी माइकल जेम्स के खिलाफ गैरजमानती वारंट निकाला था। सीबीआई को घोटाले से संबंधित जानकारी के लिए ब्रिटिश नागरिक की बहुत दिनों से तलाश थी।वीवीआइपी लोगों के लिए खरीदी जाने वाली विमानों में घोटाले की बात सामने आई थी, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। गौरतलब है कि इस घोटाले में पूर्व वायुसेना एसपी त्यागी, उनके चचेरे भाई संजीव उर्फ जूली, राजीव उर्फ डोस्का और संदीप का नांम का नाम उछला था। इस पूरे मामले में क्रिश्चन माइकल और गाइडो हाश्के के अलावा 13 और बिचौलिए के नाम उछले थे। सीबीआई ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कारर्वाइ कर रही है।
आगे पढें- त्यागी बंधुओं की अब खैर नहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा