महाराष्ट्र: लातूर में जल संकट गहराया, पानी के लिए रातभर जाग रहे हैं लोग
लातूर में जल संकट बढ़ने से लोगों को पानी के लिए रातभर जागने के साथ-साथ कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।
By kishor joshiEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2016 11:21 AM (IST)
लातूर। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और लातूर सहित राज्य के कई हिस्सों में जल संकट गहराता जा रहा है। लातूर में लोगों को पानी के लिए रातभर जागने के साथ-साथ कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। फिलहाल लातूर में हालात ऐसे हैं कि कई जगह पुलिस बंदोबस्त में पानी बांटना पड़ रहा है।
लातूर निवासी शमा सैयद का कहना "जब हम दिन भर मेहनत करते हैं तब जाकर रात में पानी मिल पाता है। हमारे पास आराम करने के लिए तो समय ही नहीं है।" इससे पहले महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने विधानसभा में कहा, ‘हमने लातूर में ट्रेन के जरिये पानी की सप्लाई करने का इंतजाम किया है।’