कोलकाता : पुल हादसे से IVRCL ने झाड़ा पल्ला, बम विस्फोट की जताई आशंका
ब्रिज का निर्माण कर रही कंपनी आईवीआरसीएल ने पूरे हादसे से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि उन्हें भी नहीं पता यह हादसा कैसे हुआ। कंपनी ने बम विस्फोट या अन्य साजिश के तहत फ्लाईओवर गिराने की आशंका जताई है।
कोलकाता। उत्तरी कोलकाता के गणेश टॉकीज के पास गुरुवार को गिरे ब्रिज में दबने से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हैं। उधर घटना के दूसरे दिन भी सेना, एनडीआरएफ, कोलकाता पुलिस व दमकल विभाग की टीम मलबे में दबे शवों व जिंदा लोगों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर मलबा हटाने के कार्य में जुटी रहीं।
पढ़े : कोलकाता फ्लाईओवर हादसा पर BJP और TMC में तेज हुई जुबानी जंग
कंपनी को बम विस्फोट की आशंका
महानगर के बड़ाबाजार में गुरुवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने के बाद शुक्रवार को फिर से आइवीआरसीएल कंपनी ने संवाददाता सम्मेलन कर सफाई दी है कि यह हादसा उसकी वजह से नहीं हुआ।
कंपनी ने बम विस्फोट या अन्य साजिश के तहत फ्लाईओवर गिराने की आशंका जताई है। कंपनी की लीगल हेड ने कहा कि हमें इस मामले में एफआइआर दर्ज होने की जानकारी नहीं है। हालांकि कंपनी की ओर से यह भी कहा गया कि जांच में सभी तरह की मदद की जाएगी।
कंपनी के मुताबिक उक्त फ्लाईओवर के 60वें पिलर के निर्माण में भी उन्हीं सामग्रियों व स्लैब का प्रयोग हुआ, जिनका उपयोग शेष 59 स्लैब के निर्माण में हुआ था। लीगल हेड ने कंपनी के अधिकारी के गुरुवार के उस बयान पर सफाई दी जिसमें कहा गया था कि यह हादसा भगवान की मर्जी से हुआ है। लीगल हेड ने कहा कि यह सिर्फ भाव की अभिव्यक्ति का एक तरीका भर था कि ऐसे हादसों पर किसी का नियंत्रण नहीं होता।
हिरासत में 10 कर्मचारी
कोलकाता स्थित निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर के गिरने के बाद जांच में उतरी पुलिस ने निर्माणकर्ता कंपनी आइवीआरसीएल के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही कंपनी के कोलकाता स्थित कार्यालय में कार्यरत 10 कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक कंपनी के मालिकों व वरिष्ठ अधिकारियों की तलाश में कोलकाता पुलिस की चार सदस्यीय जांच टीम हैदराबाद पहुंची। हालांकि वहां से किसी को भी हिरासत में नहीं लिया जा सका है।पढ़ेंः सियासत में दबकर रह गई बेगुनाहों की आवाज
जनहित याचिका दायर
दूसरी ओर फ्लाईओवर के ढहने के मामले की जांच करने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें अदालत की निगरानी में विशेष कमेटी गठित कर जांच की मांग की गई है।
पढ़े: कोलकाता हादसा : सेना का बयान, पूरे इलाके से मलबा हटाया गया
ममता को मदद का आश्वासन
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सिलसिले में राज्य की मुुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की है। उन्होंने ममता बनर्जी को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।
कोलकाता जाएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल कोलकाता जाएंगे। राहुल गांधी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे।
पढ़ेंः कोलकाता हादसे में अब तक 24 की मौत, पीएम ने दिया मदद का अाश्वासन
भाजपा-कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए भाजपा नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस ने भी कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।