Move to Jagran APP

दक्षिण सूडान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी की कवायद शुरू

केंद्र सरकार से दक्षिण सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इसको लेकर आज पीएम मोदी ने एक बैठक भी की है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2016 03:09 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्र सरकार ने दक्षिण सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्देश लाने की कवायद शुरू कर दी है। इसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्राज ने ट्वीट कर कहा है कि वह दक्षिण सूडान में लगातार बदल रही परिस्थितियों से पूरी तरह से वाकिफ है। सरकार सभी भारतीयों को वहां से निकालने के लिए प्रयास कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों को फिलहाल दक्षिण सूडान की यात्रा पर न जाने की भी सलाह दी है।

विदेश मंत्री का कहना है कि सरकार दक्षिण सूडान की बदलती परिस्थितियों के बीच भारतीयों को वहां से निकालने के सभी जरूरी उपाय कर रही है, वह चिंता न करें। उन्होंने यह भी कहा है कि वहां पर मौजूद भारतीयों की सुरक्षा केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और वह खुद लगातार दक्षिण सूडान के हालातों का जायजा ले रही हैं। इसके लिए वह लगातार वहां मौजूद दूतावास के संपर्क में भी हैं। इस मुद्दे पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक भी की। इसमें दक्षिण सूडान के ताजा हालात का जायजा लिया गया और वहां बसे भारतीयों को हर संभव मदद की बात कही गई।

ब्रिटेन : डेविड कैमरन कल देंगे इस्तीफा, थेरेसा होंगी दूसरी महिला पीएम

दक्षिण सूडान में बसे कुछ लोगों ने सुषमा स्वराज को वहां से निकालने के लिए ट्वीट कर मदद भी मांगी है। इनमें से कुछ का कहना है कि वह वहां पर भीषण गोलीबारी के बीच फंसे हुए हैं। सुषमा ने इन सभी लोगों से लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क रहने को कहा है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को दक्षिण सूडान की राजधानी जूबा में जमकर गोलीबारी हुई थी। यह गोलीबारी सरकार के ही दो सबसे वरिष्ठ नुमाइंदों के बॉडीगार्ड और उनके समर्थक सैनिकों के बीच हुई थी। जिसके बाद हालात लगातार बेकाबू होते चले गए। इसके बाद वहां के नागरिकों का पांचवां स्वतंत्रता दिवस भी डर के साए में ही बीता। हालांकि आज राष्ट्रपति सल्वा कीर और उपराष्ट्रपति रीक माचार ने संघर्ष विराम का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद यहां पर हालात कुछ सामान्य होने के आसार हैं।

दक्षिण सूडान में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व भीषण रक्तपात, 150 जवानों की मौत

चार दिनों की हिंसक झड़प के बाद दक्षिण सुडान में संघर्ष विराम के आदेश