कश्मीर हिंसा: कांग्रेस ने कहा, सुनियोजित कदम उठाएं तो हम सरकार के साथ
कश्मीर हिंसा पर लोकसभा में तीखी नोंकझोंक के बाद कांग्रेस ने कहा सुनियोजित तरीके से कदम उठाएं तो पार्टी सरकार के साथ है।
नई दिल्ली। कश्मीर हिंसा को लेकर बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच तीखी नोकझोंक और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। एक तरफ जहां भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए कांग्रेस के जिम्मेदार ठहराया तो वहीं दूसरी तरफ हिंसा के बाद सुधार के लिए पर्याप्त कदम ना उठाने पर सवाल भी किया।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज़ादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर बेहद संजीदा मुद्दा और महत्वपूर्ण रहा है। अगर इस बारे में किसी को आत्म निरीक्षण करने की जरूरत है तो वह है कांग्रेस। उसे इस बारे में आत्म निरीक्षण की जरूरत है कि किसके फैसले पर जम्मू-कश्मीर की ये हालत की है।
जबकि, मध्यप्रदेश के गुणा से कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार से सीमा को सुरक्षित करने की अपील करते हुए कहा कि अगर वह ऐसा करती है तो इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। उन्होंने कहा कि सीमा और लोगों को सुरक्षित करें और इस कार्रवायी में हम आपके साथ हैं। लेकिन, यह सब एक सुनियोजित तरीके से करें।
छठे दिन भी नहीं निकला अखबार, सरकार से आश्वासन की मांग
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हिंसा से निपटने के लिए पर्याप्त कदम ना उठाने पर सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि क्यों वहां पर कोई भी स्थिति का जायजा लेने नहीं गया।