हम हर तरह की जासूसी की निंदा करते हैं: कांग्रेस
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की ओर से भाजपा की जासूसी की खबरों के बीच कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह किसी भी देश द्वारा किसी अन्य राष्ट्र की की सभी तरह की जासूसी की निंदा करती है।
By Edited By: Updated: Thu, 03 Jul 2014 05:56 AM (IST)
नई दिल्ली। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की ओर से भाजपा की जासूसी की खबरों के बीच कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह किसी भी देश द्वारा किसी अन्य राष्ट्र की की सभी तरह की जासूसी की निंदा करती है।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने लगे हाथ एक महिला की जासूसी कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पत्रकारों से कहा कि पार्टी सभी अन्य तरह की जासूसी की भी निंदा करती है। एनएसए की ओर से कराई गई जासूसी के तथ्यों के संबंध में कांग्रेस को जानकारी जुटाने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा, 'हम नहीं मानते कि सरकार में बैठे किसी एक व्यक्ति ने इसकी अनुमति दी होगी।'